विपक्षी दलों का INDI गठबंधन आज दिल्ली में अपनी रैली कर रहा है। इस दौरान कई नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन्हीं वायरल क्लिप में दो क्लिप सबसे ज्यादा शेयर हो रही है। एक है मल्लिकार्जुन खड़गे की और दूसरी है सुनीता केजरीवाल की।
सुनीता केजरीवाल इस रैली में अरविंद केजरीवाल की जगह शामिल हुईं। उन्होंने भाषण में केजरीवाल के वादे और इरादे बताते हुए कहा- जिस बहादुर और साहस के लिए वो लड़ रहे हैं, उसे देख मुझे कई बार लगता है कि आजादी की लड़ाई में वो स्वतंत्रता सेनानी थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। इस जन्म में भी शायद केजरीवाल जी को भारत माँ के संघर्ष के लिए भेजा है।
आज़ादी के लिए शहीद हुए थे केजरीवाल pic.twitter.com/W7wgQrOS0m
— Political Kida (@PoliticalKida) March 31, 2024
सुनीता केजरीवाल द्वारा कही गई इस लाइन को सुनने के बाद नेटिजन्स कह रहे हैं कि ऐसी स्क्रिप्ट तो बॉलीवुड वाले भी नहीं लिख सकते हैं। पहले मुगलों से लड़ाई की होगी केजरीवाल ने और फिर आजादी के समय अवतार ले लिया। फिर शहीद हुए तो अब आखिर में दारू घोटाला करने लगे।
इसी तरह मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने भाषण को वजनदार बनाने के लिए गाँधी परिवार का बखान शुरू किया। लेकिन बातों बातों में वो यही भूल गए उन्हें कहना क्या है। उन्होंने भाषण में ये कह दिया कि राहुल गाँधी देश के लिए शहीद हुए थे। उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।
जाहिर है वो यहाँ राजीव गाँधी की ही बात कर रहे थे लेकिन उनके मुँह से राहुल गाँधी का नाम निकला और उन्होंने इस गलती को सुधारा भी नहीं। अब उनकी यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भौजी ने घुँघरू सेठ को शहीद कर दिया और इन्होंने पप्पू को। गजब बकैती करते हैं 🤣🤣🤣
— Rish (Modi ka Parivar) (@Rishbkn) March 31, 2024
खड़गे कहते हैं- “हमने तो देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी, खून बहाया। देश में एकता रखने के लिए इंदिरा गाँधी ने अपनी जान ली, राहुल गाँधी ने अपनी जान दी, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसी तरह इंदिरा गाँधी देश को एक रखने के लिए 32 गोलियाँ खाईं।”
खड़गे की इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि समझ नहीं आता कॉन्ग्रेस नेता ऐसी उलटी सीधी बातें जान बूझकर बोलते हैं या गलती से। एक यूजर कहता है- भौजी ने घुंघरू सेठ को शहीद बता दिया और इन्होंने पप्पू को। गजब बकैती कर रहे हैं।