तेलंगाना में कॉन्ग्रेस विधायक राशिद खान (Rashed Khan) ने मंगलवार (7 दिसंबर 2021) को कहा कि वह शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (wasim rizvi) का सिर काटने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देने की बात पर अभी भी कायम हैं। राशिद जो तेलंगाना प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं, उसने रिजवी का सिर काटने वाले को इनाम देने का ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “मैं अभी भी अपनी बात पर कायम हूँ।”
I stand by My words.. https://t.co/tAw4X0l1rL
— Rashed Khan (@rashedkhan_inc) December 7, 2021
राशिद खान द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में कॉन्ग्रेस कार्यालय का एक वीडियो भी है, जिसमें कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी का पोस्टर भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में खान ने कहा कि वह वसीम रिजवी का सिर कलम करने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से रिजवी द्वारा की गई टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेने का आग्रह किया और कहा कि अल्लाह ने खुद घोषणा की है कि वह पवित्र कुरान की रक्षा करेगा।
खान ने कहा, “मैं वसीम रिजवी का गला काटने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम दूँगा। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से यह भी कहना चाहता हूँ कि वसीम रिजवी जो कहते हैं, उस पर ध्यान न दें, क्योंकि अल्लाह ने खुद कहा है कि वह पवित्र कुरान की रक्षा करेगा। कयामत तक पवित्र कुरान से एक भी शब्द को बदला नहीं जा सकता है। जब खुद अल्लाह ने यह जिम्मेदारी ली है, तो हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है।”
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब राशिद रिजवी के खिलाफ जहर उगल रहा है और उसका सिर काटने की बात कह रहा है। पिछले हफ्ते राशिद खान ने वसीम रिजवी के खिलाफ तेलंगाना में बंद का आह्वान किया था और इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद के नाम पर उनका सिर काटने की बात कही थी।
*** BREAKING ***
— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) December 3, 2021
Bandh called today (Friday) by Congress and other secular groups in Telangana, against Waseem Rizvi.
Congress leader Rashed Khan called for his beheading, justified it in the name of Profit.
🚨Warning: Inflammatory Speech🚨
Full video: https://t.co/ljBTGL0ev8 https://t.co/VslO2TQbQS pic.twitter.com/1OPgtXipT1
बता दें कि हैदराबाद के कॉन्ग्रेस नेता मोहम्मद फिरोज खान ने ‘शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड’ के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण स्वामी) के सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा था। ये वीडियो 10 दिन पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहम्मद फिरोज खान हैदराबाद से कॉन्ग्रेस की टिकट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। वहीं, वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति धाम में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के मार्गनिर्देशन में सोमवार (6 दिसंबर 2021) को इस्लाम मजहब छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया।