Sunday, September 29, 2024
Homeराजनीति'टाँग पर टाँग रख चीर दूँगी, जुबान खींच लूँगी': टी राजा सिंह पर अब...

‘टाँग पर टाँग रख चीर दूँगी, जुबान खींच लूँगी’: टी राजा सिंह पर अब कॉन्ग्रेस ने छोड़ा ‘जनाना जहर’, पार्टी MLA ने भी मुस्लिमों को उकसाया था

आयशा फरहीन पहली कॉन्ग्रेसी नहीं हैं, जिसने राजा सिंह के लिए आपत्तिजनक भाषा और धमकी दी है। इसके पहले तेलंगाना के कॉन्ग्रेस के सचिव राशिद खान ने 'सर तन से जुदा' नारे का समर्थन किया था और आग लगाने की बात कही थी। वहीं, कॉन्ग्रेस विधायक फिरोज खान ने कहा था कि वो हर मुस्लिम को कहेंगे कि राजा सिंह को पीटें।

इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) कथित अपमान को लेकर कट्टरपंथियों के साथ-साथ कॉन्ग्रेस के नेता भी माहौल बिगाड़कर देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने में लगे हैं। हैदराबाद के गोशामहल से विधायक और भाजपा से निष्कासित ठाकुर राजा सिंह (Thakur Raja Singh) को एक और कॉन्ग्रेस नेता ने धमकी दी है। इस महिला कॉन्ग्रेस नेता का नाम आयशा फरहीन है।

पेशे से वकील आयशा का एक वीडियो शुक्रवार (26 अगस्त 2022) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में आयशा कह रही है, “मैं आयशा फरहीन ओपन चैलेंज करती हूँ कि तेरी (राजा सिंह की) टाँग पर टाँग रखकर चीर दूँगी तेरे घरवाले समेत। तुम्हारी जुबान खींच लूँगी यहाँ से (गर्दन का इशारा करते हुए)। तुमने हमारा (मुस्लिमों का) दिमाग खराब कर दिया है। ऐसा हश्र करूँगी कि तुम्हारे घरवाले खुद तुम्हें नहीं पहचानेंगे।”

विधायक राजा सिंह को गाली देते हुए आगे कहती है, “राजा सिंह सुअर ने, सुअर के बच्चा ने हमारे हुजूर की शान में गलत बात की।” इतना ही ‘जाहिल’ कहकर संवैधानिक पद पर बैठे विधायक राजा सिंह का अपमान कर रही है। उसने इस्लाम का अपमान करने पर जान से मारने की धमकी दी।

राजा सिंह को पीटें मुस्लिम: कॉन्ग्रेस विधायक फिरोज खान

आयशा फरहीन पहली कॉन्ग्रेसी नहीं हैं, जिसने राजा सिंह के लिए आपत्तिजनक भाषा और धमकी दी है। इसके पहले तेलंगाना के कॉन्ग्रेस के सचिव राशिद खान ने ‘सर तन से जुदा’ नारे का समर्थन किया था और आग लगाने की बात कही थी। वहीं, कॉन्ग्रेस विधायक फिरोज खान ने कहा था कि अगर माफी नहीं माँगी तो वो हर मुस्लिम को कहेंगे कि राजा सिंह को पीटें।

फिरोज खान ने कहा था कि विधायक राजा सिंह को अपने कहे के लिए माफी माँगनी होगी और ये कहना होगा कि पैगंबर मोहम्मद मुस्लिम समुदाय के हीरो हैं। फिरोज खान ने कहा, “टी राजा सिंह तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहता है। उसे जेल में डालो। राजा सिंह को अपने बयान पर माफी माँगनी होगी। अगर उसने ये नहीं किया तो मैं हर मुस्लिम से कहना चाहता हूँ कि वो हैदराबाद में जहाँ मिले वहाँ उसे पीटें। हम एक बार नहीं बार-बार कानून को अपने हाथ में ले सकते हैं।”

राशिद खान आग लगाने की बात पर कायम, ‘सर तन से जुदा नारे’ को बताया सही

बता दें कि इससे पहले राज्य में कॉन्ग्रेस के सचिव राशिद खान ने कहा था कि अगर राजा सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गोशामहल जाकर राजा सिंह के घर में आग लगा देंगे। आज दोबारा उन्होंने ऐसी भड़काऊ बयानबाजी की है।

उन्होंने कहा था, राजा सिंह ने पहली बार ये बयान नहीं दिया है। वो बार-बार पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करता है। उसी की वजह से तेलंगाना का माहौल खराब हुआ है। ये आदमी लगातार मुसलमानों की आस्था से खेल रहा है। उन्हें तकलीफ दे रहा है। अगर हिंदू-मुसलमान के झगड़े छिड़ गए, बस्तियाँ जल गईं तो कौन जिम्मेदार होगा?”

भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाते हुए राशिद खान ने कहा था, “बीजेपी-आरएसएस लगातार ऐसे कार्टूनों को पैदा कर रही है। हिंदुत्व का जहर उगलकर उसे सड़कों पर छोड़ रही है। आज माहौल देखो… हर जगह हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बात हो रही है। कोई तरक्की की बात नहीं कर रहा।”

राशिद खान से जब पूछा गया कि क्या वो ‘सर तन से जुदा’ नारे का समर्थन करते हैं तो राशिद ने कहा कि ये नारेबाजी इसलिए हो रही है, क्योंकि रसूल की शान में बोला गया। मुस्लिम अपना सिर कटा सकता है, खून की नदियाँ बहा सकता है, अपनी जान को कुर्बान कर सकता है, लेकिन रसूल की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

एक अन्य वीडियो में राशिद खान को अल्लाह-हू-अकबर, नारा-ए-तकबीर, सर तन से जुदा नारे लगाने वाली भीड़ का समर्थन करते देखा गया था। इस वीडियो में वो वही बात कर रहे हैं कि अगर हिंदू-मुस्लिम झगड़े हुए, बस्तियाँ जल जाती हैं, किसी का कत्ल हो जाता है तो इसके लिए सिर्फ राजा सिंह जिम्मेदार हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -