Thursday, September 12, 2024
Homeराजनीति'अल्लाह के वास्ते चुनाव में बँट मत जाना, एकजुट होकर BJP को हराएँ': SP...

‘अल्लाह के वास्ते चुनाव में बँट मत जाना, एकजुट होकर BJP को हराएँ’: SP सांसद एसटी हसन ने मुस्लिमों को दिखाया UCC का डर

हसन ने दावा किया कि BJP कॉमन सिविल कोड लाने वाली है। यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएँगे।

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉक्टर सैयद तुफैल हसन (एसटी हसन) अक्सर अपने बयानों के कारण विवाद में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा किया है। उन्होंने मुस्लिमों को कॉमन सिविल कोड का डर दिखाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसटी हसन ने कहा, “कौम के लिए मैं आपसे इतनी दरख़्वास्त करना चाहता हूँ कि चुनाव आने वाले हैं, अल्लाह के वास्ते इसमें बँट मत जाना। सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि BJP को हराना है।”

हसन ने दावा किया कि BJP कॉमन सिविल कोड लाने वाली है। यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएँगे। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि इसके बाद मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएँगे। मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस खत्म हो जाएगा। इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50% मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार खत्म हो जाएगा। हसन ने कहा, “आप चुनावों में बँटे तो इसके नतीजे घातक होंगे। इसलिए एकजुट होकर BJP को हराएँ।”

बता दें कि एसटी हसन ने इससे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान देते हुए कहा था कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उस बयान के साथ खड़े हैं, जिसमें बोर्ड ने सिविल कोड की मुखालफत की है। सपा सांसद का कहना था कि हिंदुस्तान का संविधान ये इजाजत नहीं देता। हसन ने कहा कि देश के संविधान ने इस तरह की इजाजत दी है कि हर मजहब के मानने वाले अपने हिसाब उसे फॉलो करें, उनके कानून चले, किसी भी कानून में बदलाव हो सकता है, लेकिन पर्सनल लॉ किसी के खत्म नहीं किए जा सकते, ये कानून के खिलाफ है।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसटी हसन राष्ट्रगान ही भूल गए थे। उन्होंने झंडा तो फहराया लेकिन राष्ट्रगान भूल गए तो जल्दी-जल्दी में उल्टा-पुल्टा गाकर वहाँ से चलते बने थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रगान गाने के लिए दूसरी टीम थी जिसने गलत गा दिया और उन्होंने उन लोगों को टोका भी था। उन्होंने कहा कि उनकी याददाश्त कमजोर नहीं है और वो बचपन से राष्ट्रगान गाते आ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -