लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) काे नई दिल्ली में स्थित सरकारी बँगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसके विरोध में कॉन्ग्रेस पार्टी ने महाभियान शुरू किया है। इसका नाम ‘मेरा घर राहुल गाँधी का घर’ है।
इस क्रम में उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ( Ajay Rai) ने अपने घर पर राहुल गाँधी की नेम प्लेट लगाई है। पूर्व विधायक और उनकी पत्नी ने शहर के लहुराबीर इलाके में अपने घर पर मंगलवार (28 मार्च 2023) को एक बोर्ड लगाया, जिसमें लिखा है, “मेरा घर श्री राहुल गाँधी जी का घर।”
अजय राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “तानाशाह आप कितने घर खाली कराओगे? हर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता का घर राहुल जी का घर है। आज हमने काशी स्थित आवास को राहुल गाँधी जी को समर्पित किया। आइए राहुल जी, काशी में आपका स्वागत है। हर हर महादेव।”
तानाशाह आप कितने घर खाली कराओगे ? हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर राहुल जी का घर है।
— Ajay Rai (@kashikirai) March 28, 2023
आज हमने काशी स्तिथी आवस को श्री @RahulGandhi जी को समर्पित किया।
आइये राहुल जी काशी में आपका स्वागत है। हर हर महादेव 🙏🏻 pic.twitter.com/iOagvSFSod
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी के समर्थन में यह अभियान काशी सहित पूरे प्रयागराज क्षेत्र में शुरू किया गया है। गाँधी परिवार ने पूरे आनंद भवन (प्रयागराज में) को राष्ट्र को समर्पित किया है।
इसी तरह प्रदेश कॉन्ग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि ‘मेरा घर आपका घर’। अशोक सिंह ने बुधवार (29 मार्च 2023) को ट्वीट किया, “जिसने लोगों के दिल में घर कर लिया, उसके लिए हर घर ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं, क्योंकि राहुल गाँधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का संकल्प लिया है। मेरे नेता, मेरी प्रेरणा, मेरे भाई राहुल जी, मेरा घर आपका घर।”
https://t.co/FuChlDZLm3 https://t.co/6fNnyZHX3w
— Ashok singh (@AshokSinghINC) March 29, 2023
बता दें कि कॉन्ग्रेस अपनी राजनीति के लिए भले ही यह अभियान शुरू करे, लेकिन इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों के हाथ में ‘मेरा घर आपका घर’ तख्तियाँ पकवाड़कर फोटो खिंची जा रही हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है। ये एक तरह से राजनीतिक टूल बनते हुए नजर आ रहे हैं।
मेरा घर राहुल गांधी का घर’… 2024 के लिए कांग्रेस को मिल गया ‘हथियार' pic.twitter.com/WFF1Ac0A9x
— Naveen Mishra (@NaveenM96466923) March 29, 2023
बता दें कि राहुल गाँधी तुगलक लेन स्थित सरकारी बँगले में पिछले 12 वर्षों से रह रहे हैं। अमेठी से पहली बार सांसद बनने के बाद उन्हें 2004 में 12 तुगलक लेन बँगला दिया गया था। चूँकि वो सांसद नहीं रहे, इसीलिए उन्हें ये बँगला खाली करना पड़ेगा। राहुल गाँधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से जीत दर्ज की थी।
‘मोदी’ सरनेम पर टिप्पणी किए जाने के बाद सूरत की अदालत ने उन्हें 2 वर्ष की सज़ा सुनाई। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके बाद कॉन्ग्रेस के सभी सांसद विरोध जताने के लिए काले कपड़ों में संसद भवन पहुँचे थे। अब सांसदी जाते ही उन्हें बँगला खाली करने का नोटिस दे दिया गया।