Monday, May 6, 2024
Homeराजनीति'मेरा घर राहुल गाँधी का घर': कॉन्ग्रेसियों ने शुरू किया नया अभियान, छोटे बच्चों...

‘मेरा घर राहुल गाँधी का घर’: कॉन्ग्रेसियों ने शुरू किया नया अभियान, छोटे बच्चों और बुजुर्गों के हाथ में तख्ती पकड़ाई

राहुल गाँधी तुगलक लेन स्थित सरकारी बँगले में पिछले 12 वर्षों से रह रहे हैं। अमेठी से पहली बार सांसद बनने के बाद उन्हें 2004 में 12 तुगलक लेन बँगला दिया गया था। चूँकि वो सांसद नहीं रहे, इसीलिए उन्हें ये बँगला खाली करना पड़ेगा। राहुल गाँधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से जीत दर्ज की थी।

लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) काे नई दिल्ली में स्थित सरकारी बँगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसके विरोध में कॉन्ग्रेस पार्टी ने महाभियान शुरू किया है। इसका नाम ‘मेरा घर राहुल गाँधी का घर’ है।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ( Ajay Rai) ने अपने घर पर राहुल गाँधी की नेम प्लेट लगाई है। पूर्व विधायक और उनकी पत्नी ने शहर के लहुराबीर इलाके में अपने घर पर मंगलवार (28 मार्च 2023) को एक बोर्ड लगाया, जिसमें लिखा है, “मेरा घर श्री राहुल गाँधी जी का घर।”

अजय राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “तानाशाह आप कितने घर खाली कराओगे? हर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता का घर राहुल जी का घर है। आज हमने काशी स्थित आवास को राहुल गाँधी जी को समर्पित किया। आइए राहुल जी, काशी में आपका स्वागत है। हर हर महादेव।”

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी के समर्थन में यह अभियान काशी सहित पूरे प्रयागराज क्षेत्र में शुरू किया गया है। गाँधी परिवार ने पूरे आनंद भवन (प्रयागराज में) को राष्ट्र को समर्पित किया है।

इसी तरह प्रदेश कॉन्ग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि ‘मेरा घर आपका घर’। अशोक सिंह ने बुधवार (29 मार्च 2023) को ट्वीट किया, “जिसने लोगों के दिल में घर कर लिया, उसके लिए हर घर ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं, क्योंकि राहुल गाँधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का संकल्प लिया है। मेरे नेता, मेरी प्रेरणा, मेरे भाई राहुल जी, मेरा घर आपका घर।”

बता दें कि कॉन्ग्रेस अपनी राजनीति के लिए भले ही यह अभियान शुरू करे, लेकिन इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों के हाथ में ‘मेरा घर आपका घर’ तख्तियाँ पकवाड़कर फोटो खिंची जा रही हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है। ये एक तरह से राजनीतिक टूल बनते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि राहुल गाँधी तुगलक लेन स्थित सरकारी बँगले में पिछले 12 वर्षों से रह रहे हैं। अमेठी से पहली बार सांसद बनने के बाद उन्हें 2004 में 12 तुगलक लेन बँगला दिया गया था। चूँकि वो सांसद नहीं रहे, इसीलिए उन्हें ये बँगला खाली करना पड़ेगा। राहुल गाँधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से जीत दर्ज की थी।

‘मोदी’ सरनेम पर टिप्पणी किए जाने के बाद सूरत की अदालत ने उन्हें 2 वर्ष की सज़ा सुनाई। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके बाद कॉन्ग्रेस के सभी सांसद विरोध जताने के लिए काले कपड़ों में संसद भवन पहुँचे थे। अब सांसदी जाते ही उन्हें बँगला खाली करने का नोटिस दे दिया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बिना एक शब्द बोले गालियाँ सहता हूँ, फिर भी कहते हैं तानाशाह’: ‘टाइम्स नाउ’ से इंटरव्यू में माँ को याद कर भावुक हुए PM...

"कॉन्ग्रेस वाले सभी सरकारी निर्णयों में वो झूठ फैलाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये तो होता ही चला जा रहा है और वो रोक नहीं सकते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा करते हैं, ताकि लोगों को भड़का सकें।"

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -