Thursday, June 12, 2025
HomeराजनीतिBJP सांसद अर्जुन सिंह और उनके MLA बेटे का एनकाउंटर करना चाहती है पुलिस:...

BJP सांसद अर्जुन सिंह और उनके MLA बेटे का एनकाउंटर करना चाहती है पुलिस: विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को चेताया

इससे पहले मई माह में सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ममता बनर्जी के इशारे पर ज्वाइंट कमिश्नर अजय ठाकुर पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था।

पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मी के बीच सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर लगातार हिंसा के आरोप लगते रहते हैं। भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ की कथित हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि पार्टी ने अपने एक और नेता की हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी को चेताया है।

शुक्रवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का घर पुलिस द्वारा घेरे जाने पर ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर को आज फिर पुलिस ने घेर लिया! आशंका है कि पुलिस उनका और उनके विधायक पुत्र पवन सिंह का एनकाउंटर करना चाहती है। ममता जी यदि पुलिस ने ऐसी कोई कोशिश भी की तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले मई माह में सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने ममता बनर्जी के इशारे पर ज्वाइंट कमिश्नर अजय ठाकुर पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था। पत्र में उन्होंने बताया था कि पुलिस उनके घर पर आई थी और उनके व उनके भतीजे के ख़िलाफ़ एक पेंडिंग केस में नोटिस देकर गई। इस दौरान अजय ठाकुर और उनके साथियों के ऊपर उन्होंने बंदूक तानने का आरोप लगाया।

पत्र में हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए अर्जुन सिंह ने लिखा, “मेरे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अजय ठाकुर ने किसी भी बहाने मेरे सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस शुरू करने की योजना बनाई थी और फिर मुझे और परिवार को क्रॉस फायर में मारने का प्लान था। योजना को अंजाम देने के लिए, अजय ठाकुर अपने 35 सहयोगियों के साथ आए थे। इस दौरान उनके साथ दो बदमाश भी थे जो सिविल ड्रेस में आए थे।”

यहाँ बता दें कि अभी सोमवार को बंगाल के सुदर्शनपुर के रायगंज में हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय फंदे से झूलते मिले थे। परिजनों ने उनकी मौत पर कहा था कि रविवार रात 1 बजे कुछ युवक उन्हें बुलाने आए थे। इसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सोमवार की सुबह 7 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें फंदे से झूलता हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया है कि विधायक का मृत शरीर बंद चाय की एक दुकान के सामने झूलता हुआ मिला।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर में चिनाब ब्रिज से लेकर केरल में विझिनजाम पोर्ट तक: मोदी सरकार लाई एक से बढ़कर एक परियोजनाएँ, बदल रही है देश की...

कश्मीर के चिनाव ब्रिज से लेकर केरल के विझिनजेम बंदरगाह तक कई मेगा प्रोजेक्ट मोदी सरकार के वक्त में बने हैं जिससे देश को काफी फायदा मिला है। कई मेगा प्रोजेक्ट है जिससे बदल रहा है देश

3 दिन में 500+ हवाई हमलों से दहला यूक्रेन, रूस ने ताबड़तोड़ ड्रोन छोड़े: खारकीव में 9 मिनट तक होती रही लगातार बमबारी, 1...

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर 9 मिनट का भीषण ड्रोन हमला किया, जिसमें 6 लोग मारे गए, 64 घायल हुए। इनमे 9 बच्चे भी शामिल हैं।
- विज्ञापन -