पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच कोरोना संकट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर उनकी भाषाशैली पर सवाल खड़े किए है। पत्र में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के खिलाफ राज्यपाल द्वारा प्रयोग की गई भाषा को निंदनीय बताया है।
Words and communication used by you for an elected CM are unprecedented in the annals of Indian constitutional&political history. These are not recent or first-time outbursts by you: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in a letter to Governor Jagdeep Dhankhar. (File pics) pic.twitter.com/gBSSXB0CpA
— ANI (@ANI) May 2, 2020
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लिखे 14 पृष्ठों के अपने जवाब में कहा कि एक राज्यपाल से एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को इस तरह के शब्द और इस तरह की विषय-वस्तु, अभिप्राय और लहजे वाले पत्र भारत के संवैधानिक एवं राजनीतिक इतिहास में पूर्ण रूप से अभूतपूर्व हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे मंत्रियों तथा मेरे अधिकारियों के खिलाफ आपके शब्द अपमानजनक, असयंमित, भयादोहन करने वाले और निंदनीय बताए जा सकते हैं। ममता ने पत्र के माध्यम से आगे राज्यपाल पर उपदेश देने और संवैधानिक नियमों का खुद पालन किए बगैर उसका प्रवचन देने तथा उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल उनकी नीतियों से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इसे उनके संज्ञान में लाने के अलावा उनके पास और कोई शक्ति नहीं है। कोरोना संकट के इस घड़ी में सत्ता हड़पने की कोशिश न करिए, आप सरकार का कुछ नहीं कर सकते है।
अमर उजाला की खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सत्ता हड़पने की अपनी कोशिशों तेज करने से बाज आने की मैं आपसे विनती करती हूँ। आपको सोशल मीडिया पर अपने लगातार ट्वीट में आधिकारिक पत्र इस्तेमाल करने से दूर रहना चाहिए।
आपको बता दें कि राज्यपाल ने 24 अप्रैल को 14 पेज का एक पत्र सीएम ममता बनर्जी को भेजा था। इसमें राज्यपाल ने सीएम के पत्र के हर बिंदुओं का उल्लेख कर 37 मुद्दे लिखकर करारा जवाब भेजे थे। इसके बाद भी राज्यपाल ने एक और सीएम के नाम लिखकर ममता सरकार पर कुछ सवाल खड़े किए थे। इसके बाद से ही राज्यपाल और ममता सरकार के बीच कोरोना संकट पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
राज्यपाल धनखड़ ने शुक्रवार(1 मई, 2020) को भी ममता सरकार पर राज्य में कोरोना संक्रमितों मरीजों और मौतों के आँकड़े छिपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को आँकड़े छिपाने की बजाय राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम करना चाहिए। केंद्र सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए धनखड़ ने पश्चिम बंगाल में खराब स्थिति की बात कही थी।
राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार की ओर से मीडिया पर निशाना साधने पर भी सवाल खड़े किए थे। राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा, “चिंतित ममता बनर्जी ने मीडिया को ‘सही से बर्ताव’ करने की चेतावनी दी है। मीडिया को भय में क्यों रखना? छिपाने के लिए कुछ भी नहीं होना चाहिए।”