Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीति'दिल्ली के दो गुंडों को नहीं सौंप सकते बंगाल': दिनाजपुर की रैली में बोलीं...

‘दिल्ली के दो गुंडों को नहीं सौंप सकते बंगाल’: दिनाजपुर की रैली में बोलीं ममता बनर्जी- मैं खिलाड़ी नहीं, लेकिन खेलना जानती हूँ

आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में छठवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके बाद बंगाल में दो चरणों का मतदान शेष रह जाएगा। 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान के बाद चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएँगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (22 अप्रैल, 2021) को दक्षिण दिनाजपुर में एक चुनावी रैली की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘दिल्ली के दो गुंडे’ के रूप में संबोधित किया।  

ममता बनर्जी ने कहा, “मैं खिलाड़ी नहीं हूँ, लेकिन खेलना जानती हूँ। लोकसभा में मैं सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थी। हम दिल्ली के दो गुंडों के हाथों में बंगाल को नहीं सौंप सकते।” कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यह रैली करने के लिए ममता की आलोचना भी हो रही है।

आलोचकों ने महुआ मोइत्रा के उस ट्वीट को ममता बनर्जी की इस चुनावी रैली से जोड़कर दिखाया जिसमें उन्होंने चुनावी रैलियों के लिए भाजपा नेतृत्व की आलोचना की थी। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया था, “भारतीय मोदी के द्वारा निर्मित इस आपदा को असहाय होकर देख रहे हैं।“

तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने 18 अप्रैल को यह दावा किया था कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी और चुनावी रैलियों का टाइम भी घटा दिया है। हालाँकि उन्होंने यह साफ-साफ नहीं बताया कि ममता बनर्जी बड़ी रैलियाँ करेंगी अथवा नहीं।

आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में छठवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके बाद बंगाल में दो चरणों का मतदान शेष रह जाएगा। 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान के बाद चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएँगे।

छठे चरण के मतदान के बीच कई जगहों से हिंसा की भी खबरें आईं हैं। उत्तर दिनाजपुर के चोपरा क्षेत्र में फायरिंग हुई। नैहाटी के हालीशहर में एक स्थानीय भाजपा नेता के घर पर बमबारी हुई। भाजपा नेता की माँ और छोटे भाई इस हमले में जख्मी हो गए।

इस चरण में जिन 43 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वे उत्तर और दक्षिण बंगाल में फैले हुए हैं। उत्तर दिनाजपुर और नदिया की 9ए नॉर्थ 24 परगना की 17 और पूर्वी बर्धमान की 8 सीटों पर मतदान चालू है। इस चरण में अर्धसैनिक बलों की 779 कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें से अधिकतर सेटों पर मतुआ समुदाय का प्रभाव है और कई की सीमाएँ बांग्लादेश और बिहार से लगती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -