AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी के बयानों का मजाक उड़ाया है। राहुल गाँधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्दी से न डरने वाला बयान दिया था। उन्होंने अपने एक दूसरे बयान में ‘पुराने राहुल गाँधी को मार देने’ की बात कही थी। इन्हीं दोनों बयानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गाँधी का मजाक उड़ाया।
हैदराबाद के बहादुरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी कॉन्ग्रेस पर हमला बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस का यह हाल है। एक 50 साल का शख्स कहता है मैंने सर्दी को मार दिया। फिर अपना नाम ले कर कहते हैं कि मैंने उसको मार दिया, मैं वो है ही नहीं… तो क्या है फिर? जिन्न है? अगर आपने खुद को मार डाला है तो यह शख्स कौन है? यदि मैंने ऐसा कुछ कहा होता तो लोग कहते मुझे दौरे पड़ रहे हैं।”
AIMIM Chief #Owaisi mocks Rahul Gandhi | Owaisi: Who is #RahulGandhi, A Jinn? | #ITVideo | @Journo_Abdul, @sagayrajp | @PoulomiMSaha pic.twitter.com/prum9uZ8ty
— IndiaToday (@IndiaToday) January 13, 2023
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 8 जनवरी, 2022 को हरियाणा के समाना में राहुल गाँधी ने अपने इमेज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि राहुल गाँधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया है। वह मेरे दिमाग में है ही नहीं, वह चला गया। आप जिस आदमी को देख रहे हैं वो राहुल गाँधी है ही नहीं। वह सिर्फ आपको दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा था कि आपको यकीन नहीं होता तो आप हिंदू धर्म को पढ़िए, शिवजी को पढ़िए। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी बस आपके और भाजपा के दिमाग में है मेरे दिमाग में नहीं है।
इसके पहले साल 2022 के आखिर में राहुल गाँधी ने ठंड को लेकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का अजीब सा जवाब दिया था। राहुल गाँधी ने कहा था कि आपको ठंड इसलिए लगती है क्योंकि आप सर्दी से डरते हैं। उन्होंने कहा था, “मैं सर्दी से नहीं डरता इसलिए मुझे ठंड नहीं लगती।” उन्होंने कहा था कि जब मुझे सर्दी का एहसास होगा मैं स्वेटर पहन लूँगा।
#WATCH | Why is there so much disturbance because of the T-shirt? I do not wear a sweater because I am not scared of winter. I am thinking to wear a sweater once I start feeling cold: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/Jky5DKPpKG
— ANI (@ANI) December 31, 2022