Friday, March 29, 2024
Homeराजनीतिकौन हैं 'प्लॉगर' रिपुदमन बेल्वी और सिस्टर थ्रेसिया? PM मोदी ने 'मन की बात'...

कौन हैं ‘प्लॉगर’ रिपुदमन बेल्वी और सिस्टर थ्रेसिया? PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की जिनकी चर्चा

"जब पहली बार मैंने 'प्लॉगिंग' शब्द सुना तो मेरे लिए भी नया था। विदेशों में तो शायद ये शब्द कुछ मात्रा में उपयोग हुआ है। लेकिन, भारत में रिपुदमन बेल्वी जी ने इसको बहुत ही प्रचारित किया है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (सितम्बर 29, 2019) को मन की बात में दो लोगों का जिक्र किया। इनमें एक रिपुदमन बेल्वी और दूसरी सिस्टर मरियम थ्रेसिया हैं। बेल्वी ‘प्लॉगर’ हैं जबकि सिस्टर मरियम थ्रेसिया को अगले महीने वेटिकन संत घोषित करने जा रहा है। यह शब्द क्या है और इसके क्या मायने हैं, हम आपको आगे बताते हैं।

रिपुदमन बेल्वी देश के पहले प्लॉगर बताए जाते हैं। दरअसल, सुबह की सैर (जॉगिंग) के दौरान कूड़ा उठाने को ‘प्लॉगिंग’ कहते हैं। जहाँ तक इसके बारे में जानकारी उपलब्ध है, इसकी शुरुआत 2016 में स्वीडन से हुई थी। पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर से महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने को लेकर शुरू हो रहे अभियान का जिक्र करते हुए बेल्वी की तारीफ की। उन्होंने कहा,

“हमारे ही देश के एक नौजवान ने एक बड़ा ही अनोखा अभियान चलाया है। उनके इस काम पर मेरा ध्यान गया तो मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनके इस नए प्रयोग को जानने समझने की कोशिश की। हो सकता है, उनकी ये बातें देश के और लोगों को भी काम आए। रिपुदमन बेल्वी एक अनोखा प्रयास कर रहें हैं। वे ‘Plogging’ करते हैं। जब पहली बार मैंने ‘प्लॉगिंग’ शब्द सुना तो मेरे लिए भी नया था। विदेशों में तो शायद ये शब्द कुछ मात्रा में उपयोग हुआ है। लेकिन, भारत में रिपुदमन बेल्वी जी ने इसको बहुत ही प्रचारित किया है।”

उन्होंने कहा कि ‘प्लॉगिंग’ का इस्तेमाल विदेशों में होता था, जबकि भारत में बेल्वी ने इसको काफी हद तक बढ़ावा दिया है। बेल्वी से फोन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल मंत्रालय भी 2 अक्टूबर को ‘फिट इंडिया प्लॉगिंग रन’ का आयोजन करेगा। इसके तहत दो किलोमीटर तक जॉगिंग के साथ कूड़ा उठाया जाएगा। सुनिए पीएम मोदी और बेल्वी की बातचीत:

‘मन की बात’ के दौरान सिस्टर मरियम थ्रेसिया का भी पीएम ने जिक्र किया। पोप फ्रांसिस 13 अक्टूबर को वेटिकन सिटी में सिस्टर थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे। मोदी ने इसे हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बताया। पीएम मोदी ने उनके बारे में बात करते हुए कहा:

“एक महान विभूति को 13 अक्टूबर को वेटिकन सिटी में सम्मानित किया जा रहा है। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि पोप फ्रांसिस आने वाले 13 अक्टूबर को मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे। सिस्टर मरियम थ्रेसिया ने 50 साल के अपने छोटे से जीवनकाल में ही मानवता की भलाई के लिए जो कार्य किए, वो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र से उनका अद्भुत लगाव था। उन्होंने, कई स्कूल, हॉस्टल और अनाथालय बनवाए और जीवनपर्यन्त इस मिशन में लगी रहीं।”

पीएम मोदी ने कहा कि सिस्टर थ्रेसिया ने जो भी कार्य किया, उसे निष्ठा और लगन के साथ और पूरे समर्पण भाव से पूरा किया | सिस्टर थ्रेसिया ने ‘Congregation of the Sisters of the Holy Family’ की स्थापना की थी। पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईसाईयों को भी बधाई दी।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने सिस्टर थ्रेसिया को किया याद (साभार: AIR)

सिस्टर थ्रेसिया ने समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए थे। उन्होंने कॉन्ग्रेगेशन ऑफ सिस्टर्स ऑफ द होली फैमिली की स्थापना की थी, जो आज भी उनके मिशन को आगे बढ़ा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अच्छे दिन’ की आस में कॉन्ग्रेस में गए कन्हैया कुमार और पप्पू यादव, लालू यादव ने जमीन ही कर दी साफ: बेगूसराय लेफ्ट को,...

RJD ने पप्पू यादव के लिए पूर्णिया, सुपौल (सहरसा) और मधेपुरा तक नहीं छोड़ी। कन्हैया कुमार वाला बेगूसराय भी लालू की पार्टी ने झटक लिया।

8 दिन में तीसरी बार ‘CM की कुर्सी’ पर दिखीं सुनीता, किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का ऐलान: मैसेज भेजने के लिए दिए नंबर,...

अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe