Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीति'रोकने की कोशिश हुई तो अर्थी पर जाएँगे': दूल्हा-बाराती बन लखीमपुर जा रहे थे...

‘रोकने की कोशिश हुई तो अर्थी पर जाएँगे’: दूल्हा-बाराती बन लखीमपुर जा रहे थे कॉन्ग्रेसी, वहीं सपाइयों ने दरोगा को पीटा, देखें वीडियो

पुलिस ने सोमवार (4 अक्टूबर 2021) सुबह प्रियंका को हिरासत में लिया गया था। अब वह सीतापुर जिले के साफ सुधरे PAC Guest House में झाड़ू लगा रही हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार (4 अक्टूबर 2021) को सपा और कॉन्ग्रेस के लोगों ने लखीमपुर मामले का माखौल उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, लखीमपुर खीरी में धारा-144 लागू होने के बावजूद कॉन्ग्रेस के कुछ लोगों ने बाराती और दुल्हा बनकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। एनबीटी ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

वीडियो में दुल्हे के वेश में नजर आने वाला शख्स कह रहा है, ”प्रियंका गाँधी के साथ-साथ प्रदेश के विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया और लखीमपुर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस को गच्चा देने के लिए हम लोग बाराती के वेश में अब लखीमपुर पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं। हम एक बारात की टोली में लखीमपुर जाएँगे और वहाँ प्रियंका गाँधी, जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उनसे भेंट करेंगे। इसके साथ ही किसानों से उनका दर्द साझा करेंगे।”

मीडियाकर्मी ने जब उस शख्स से सवाल किया कि वहाँ मौत हुई है और आप दुल्हा के वेश में जा रहे हैं, इस पर वह कहता है, ”प्रशासन और सरकार जिस तरह से लगातार हमें रोकने की कोशिश कर रही है, ऐसे में हमको किसी ना किसी रूप में वहाँ पहुँचना ही है। इसके बाद भी अगर हमें उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन रोकने का प्रयास करती है तो हम लोग अर्थी पर सवार होकर लखीमपुर पहुँचने की कोशिश करेंगे।” हालाँकि, पुलिस ने समय रहते इन सभी को प्रयागराज में ही रोक लिया।

इसी बीच लखनऊ समेत कई स्थानों पर पुलिस और प्रशासन के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की झड़प की खबर है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने ही पुलिस के एक दारोगा की जमकर धुनाई कर डाली। अखिलेश यादव इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को रोकते रहे, लेकिन पार्टी के समर्थकों ने लगातार दारोगा की पिटाई जारी रखी। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि धारा-144 लगने के बावजूद प्रियंका गाँधी अपने कुछ लोगों के साथ लखीमपुर खीरी जा रही थीं। इस दौरान वह सीतापुर जिले की पुलिस पर चिल्लाते हुए कह रही हैं, ”आप एक अरेस्ट का वारंट निकालो, मुझे हथकड़ी पहनाओ और ले चलो, मुझे बिल्कुल मंजूर है। बताओ मुझे किस आधार पर रोक रहे हो।” इसके बाद पुलिस ने सोमवार (4 अक्टूबर 2021) सुबह प्रियंका को हिरासत में लिया गया था। अब वह सीतापुर जिले के साफ सुधरे PAC Guest House में झाड़ू लगा रही हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, विपक्षी नेता प्रशासन के मना करने के बावजूद लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं। रोके जाने पर अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद उनको भी हिरासत में लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -