Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजानिए उस बीमारी के बारे में, जिसने ले ली माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला...

जानिए उस बीमारी के बारे में, जिसने ले ली माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के जवान बेटे की जान: ऐसे हो सकता है बचाव, ये हैं लक्षण

सेरेब्रल पाल्सी के कारणसेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क के असामान्य विकास या विकासशील मस्तिष्क को नुकसान के कारण होता है। यह आमतौर पर बच्चे के जन्म से पहले होता है, लेकिन यह जन्म के समय या उसके तुरंत बाद भी हो सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला (Satya Ndela) के बेटे जैन नडेला (Zain Ndella) की मौत हो गई है। जैन की उम्र 26 साल थी। जैन जन्म के बाद से ही सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) से पीड़ित थे। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी दी। 

जैन का इलाज चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था। जैन की मौत के बाद हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, “जैन को म्यूजिक की पसंद के लिए याद किया जाएगा। उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे।” ऐसे में आइए जानते हैं क्या है सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy)। विस्तार से जानते हैं इस बीमारी के बारे में- 

क्या है सेरेब्रल पाल्सी

सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क और माँसपेशियों से जुड़ी एक समस्या होती है। यह बच्चों में होने वाला एक ऐसा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है, जिससे मरीज की चलने-फिरने की क्षमता प्रभावित होती है। इससे बच्चों के मस्तिष्क और माँसपेशियों के पर जन्म से पहले या बाद भी असर पड़ जाता है। ये बीमारी संक्रामक नहीं होती है। यह मस्तिष्क में हुए किसी डैमेज के कारण होती है। इस बीमारी के लक्षण सभी में अलग-अलग नजर आते हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) द्वारा हाल ही में जनसंख्या-आधारित अध्ययन के अनुसार, सेरेब्रल पाल्सी प्रति 1,000 बच्चों में से लगभग 4 में इसके लक्षण नजर आते हैं।

सेरेब्रल पाल्सी के कारण: सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क के असामान्य विकास या विकासशील मस्तिष्क को नुकसान के कारण होता है। यह आमतौर पर बच्चे के जन्म से पहले होता है, लेकिन यह जन्म के समय या उसके तुरंत बाद भी हो सकता है। कई मामलों में, इसका कारण अज्ञात होता है। सेरेब्रल पाल्सी के संभव कारणों में ये शामिल हैं- 

  • गर्भावस्था की शुरुआत में संक्रमण जो विकासशील भ्रूण को प्रभावित करते हैं।
  • भ्रूण के विकासशील मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति सही से ना हो पाना। 
  • प्रेगनेंसी के दौरान बच्चे के दिमाग में रक्तस्राव।
  • भ्रूण को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन ना मिल पाना।
  • मोटर वाहन दुर्घटना में या गिरने से शिशु के सिर में चोट लगना।
  • गर्भ में पल रहे शिशु के दिमाग के आसपास सूजन होना। 

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग नजर आते हैं। किसी-किसी में इस बीमारी का असर पूरे शरीर में देखने को मिलता है जबकि कुछ लोगों में यह बीमारी शरीर के कुछ हिस्सों को ही प्राभावित करती है। आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षणों के बारे में-

  • माँसपेशियों में खिंचाव होना। 
  • माँसपेशियों में सिकुड़न होना।
  • शरीर का एक हिस्सा दूसरे के मुकाबले कम उपयोग कर पाना।
  • खाना खाने या निगलने में तकलीफ होना।
  • बोलने में कठिनाई या शब्द काफी मुश्किलों से निकल पाना।
  • अत्यधिकतर लार का आना।
  • घुटनों को अंदर की तरफ मोड़कर चलना।
  • चलने में कठिनाई होना।
  • माँसपेशियों में संतुलन की कमी।

बच्चे के जन्म से पहले महिलाओं को रखना चाहिए किन बातों का ध्यान

अधिकतर मामलों में सेरेब्रल पाल्सी को रोका नहीं जा सकता है लेकिन इसका पता लगाकर इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है। ऐसे में कुछ कदम उठाकर आप इस बीमारी की जटिलताओं को कम कर सकते हैं।

गर्भवती महिलाएँ रखें अपना ख्याल

बच्चे को सेरेब्रल पाल्सी के खतरे से बचाने के लिए माँ का स्वस्थ रहना काफी जरूरी होता है। जरूरी होता है कि गर्भावस्था के दौरान महिला अपने खानपान का खास ख्याल रखें और खुश रहे। 

टीकाकरण का रखें खास ध्यान

गर्भावस्था क दौरान महिलाओं को कई तरह के टीकाकरण लगाए जाते हैं जो उनके और होने वाले बच्चे की सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ऐसे में टीकाकरण का खास ख्याल रखें। 

डिलीवरी से पहले और शुरुआत में रखें ख्याल

प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर के पास नियमित जाँच के लिए जाएँ। नियमित जाँच से आपको और भी कई तरह की समस्याओं का पहले से पता चल जाता है जिसे समय पर ठीक किया जा सकता है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -