अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही तालिबान (Taliban) औरतों पर नई-नई पाबंदी लगा रहा है। इसी कड़ी में एक नया फरमान जारी किया गया है। इसके मुताबिक राजधानी काबुल (Kabul) के पार्कों में महिला और पुरुष एक साथ नहीं जा सकते। वहीं हवाई जहाज में अकेली महिला को सफर की इजाजत नहीं होगी। हवाई यात्रा के लिए किसी पुरुष रिश्तेदार का साथ होना जरूरी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगान एयरलाइन (Afghan Airline) के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सवार होने के लिए काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kabul International Airport) पर पहुँची दर्जनों महिलाओं से कहा गया कि वे पुरुष अभिभावक के बगैर यात्रा नहीं कर सकती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ महिलाओं के पास दोहरी नागरिकता थी और वे अन्य देशों से अपने घर लौट रही थीं। उनमें से कुछ कनाडा (Canada) से थीं। कैम एयर और सरकारी एरियाना एयरलाइन (Ariana Airline) की इस्लामाबाद (Islamabad), दुबई और तुर्की के लिए उड़ानों में महिलाओं को सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि यह हुक्म तालिबान नेतृत्व की तरफ से आया है। हालाँकि पश्चिमी हेरात प्रांत में काफी जद्दोजहद के बाद कुछ महिलाओं को एरियाना एयरलाइंस की उड़ान में बैठने की अनुमति मिली, लेकिन तब तक विमान रवाना हो चुका था।
बताया जा रहा है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एयरपोर्ट प्रेसिडेंट और पुलिस प्रमुख (दोनों इस्लामी मौलवी) की एयरलाइन अधिकारियों के साथ शनिवार (26 मार्च 2022) को बैठक हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महीनों पहले तालिबान की ओर से लगाई गई महिलाओं की पुरुष रिश्तेदार को साथ लिए बिना 72 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर रोक से हवाई यात्रा को बाहर रखा जाएगा या नहीं।
पार्कों के लिए महिला और पुरुष के बाँटे दिन
एक और फरमान के तहत अब हफ्ते में 3 दिन सिर्फ महिलाएँ और बाकी 4 दिन पुरुषों को पार्क के अंदर जाने की इजाजत होगी। तालिबान के संस्कृति मंत्रालय ने अपने फरमान में कहा है कि काबुल के पब्लिक पार्को में महिलाएँ रविवार, सोमवार और मंगलवार को ही जा सकेंगी। वहीं पुरुष बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को जा सकेंगे। महिलाओं को पार्को में एंट्री तभी मिलेगी जब वो हिजाब पहनी होंगी।
आदेश ने तालिबान ने कहा कि अगर महिलाओं के लिए निर्धारित दिनों में पुरुष या पुरुषों के लिए निर्धारित दिनों में महिलाएँ पब्लिक पार्क में जाती हैं तो उनको कठोर सजा दी जाएगी। इसके खिलाफ अपील की इजाजत भी किसी को नहीं होगी।