Wednesday, April 30, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबलात्कारी और हत्यारों समेत 161 को माफी, 419 की सजा कम: इस्तीफे से पहले...

बलात्कारी और हत्यारों समेत 161 को माफी, 419 की सजा कम: इस्तीफे से पहले ये कैसी रहमदिली

इतने बड़े पैमाने पर अपराधियों की किसी एक गवर्नर द्वारा सजा माफ करने का ये अनूठा मामला है। यहॉं तक कि सबूत नहीं होने की बात कह जिसकी सजा माफ की गई है उसके बारे में जज का कहना है कि पर्याप्त सबूत थे और उन्होंने अपने 30 साल के करियर में इतना दमदार दूसरा मामला नहीं देखा था।

एक गवर्नर ने पद छोड़ने से पहले विभिन्न मामलों में दोषी 161 अपराधियों की सजा माफ कर दी। मामला अमेरिका के केंटकी का है। केंटकी के पूर्व गवर्नर मैट बेविन ने पद छोड़ने से ठीक पहले इन अपराधियों को माफी दी। बेविन ने जिनकी सजा माफ़ की उनमें रेप और हत्या जैसे मामलों के दोषी भी शामिल हैं।

इसके अलावा बेविन ने 419 लोगों की सजा भी कम कर दी। जानकारी के मुताबिक सजा माफ किए जाने वालों में वह हत्यारा भी शामिल है, जिसके भाई ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए फंड इकट्ठा किया था। बता दें कि पिछले महीने नवंबर में ही रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर मैट बेविन, डेमोक्रेटिक पार्टी के एंडी बेशिअर से चुनाव हार गए थे। 5 नवंबर को अमेरिका के केंटकी में चुनाव हुआ था और गवर्नर ने हार के बाद इसी महीने पद छोड़ा।

9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के एक दोषी को भी माफी दी गई है। दोषी को पिछले साल 23 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। हत्या के दोषी पैट्रिक ब्रिआन बेकर को भी माफी दी गई है। पैट्रिक को 17 साल की सजा हुई थी, लेकिन अभी उसने जेल में सिर्फ 2 साल ही बिताए थे कि गवर्नर ने उसे 9 दिसंबर को माफी दे दी। खबर के अनुसार, पैट्रिक ब्रिआन के परिवार ने मैट बेविन को प्रचार के लिए 15 लाख से अधिक का चंदा दिया था। पैट्रिक ब्रिआन को 2017 में दोषी ठहराया गया था। जिसमें अंधाधुंध नरसंहार, डकैती, पुलिस अधिकारी की हत्या जैसे कई अपराध शामिल हैं।

इसके अलावा अपने ही माता-पिता की हत्या के दोषी ब्लेक वॉकर को भी माफी दी गई है। माफी पाने वालों में डेटन जोन्स भी शामिल है, जो 15 साल के लड़के के साथ यौन उत्पीड़न करने का दोषी है। मैट बेविन ने अपने 6 हफ्ते के बेटे की हत्या के दोषी कर्ट स्मिथ, एक महिला की हत्या कर उसका सिर काट देने वाले डेलमर पार्टिन और अपने नवजात बेटे को घर के बाहर मरने के लिए छोड़ देने वाली एन हारलेस भी माफी दे दी।

इस तरह अचानक से दोषियों की सजा माफ कर देने से कानूनी प्रक्रिया को तगड़ा झटका लगा है। राज्य अभियोजकों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें बेविन के फैसले पर परामर्श नहीं दिया था और पीड़ितों के परिवारों को भी अग्रिम रूप से सूचित नहीं किया गया था। बेविन के इस फैसले से पीड़ितों के परिजनों में नाराजगी है। वहीं बेविन ने कई ट्वीट कर अपने फैसले का बचाव किया और कहा कि उन्होंने माफी दिए जाने वाले हर केस का खुद अध्ययन किया है।

पैट्रिक ब्रिआन बेकर की सजा माफ करने को लेकर कहा कि उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं थे। लेकिन जज डेविड विलियम्स ने इससे असहमति जताई है। जज का कहना है कि 30 साल की सर्विस में उन्होंने इससे दमदार केस नहीं देखा। सबूत काफी अधिक थे। इतने बड़े पैमाने पर अपराधियों की किसी एक गवर्नर द्वारा सजा माफ करने का ये अनूठा मामला है।

फतेहपुर के हुसैनगंज में 18 साल की युवती को रेप के बाद जिंदा जलाया, पैर का निचला हिस्सा ही बचा

अरमान अंसारी ने किया 19 साल की लड़की से रेप, ठहरा गर्भ लेकिन शादी से इनकार… फिर जला कर मार डाला

गवाही दी तो अंजाम उन्नाव कांड से भी भयंकर होगा: रेप पीड़िता को दी धमकी, आरोपित गिरफ़्तार

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपने तरीके से जवाब देने को स्वतंत्र है भारत, उसे आत्मरक्षा का पूरा अधिकार: इजरायल का खुला समर्थन, पहलगाम आतंकी हमले को 7 अक्टूबर...

पहलगाम हमले को इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा मोड़ बताया, जैसा कि हमास का हमला उनके क्षेत्र के लिए था।

सेना को खूली छूट, PM मोदी ने कहा- कब-कहाँ-कैसे लेना है एक्शन तय करिए: पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीनों आर्मी चीफ संग की...

पीएम मोदी ने सेना की पेशेवर क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए जवाबी कार्रवाई के तरीके, समय और लक्ष्य तय करने का पूरा अधिकार दे दिया।
- विज्ञापन -