Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजगवाही दी तो अंजाम उन्नाव कांड से भी भयंकर होगा: रेप पीड़िता को दी...

गवाही दी तो अंजाम उन्नाव कांड से भी भयंकर होगा: रेप पीड़िता को दी धमकी, आरोपित गिरफ़्तार

इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि बड़ौत के बिजरोल गाँव में एक दुष्कर्म पीड़िता के घर पर पैम्पलेट चिपकाया गया। जिसमें लिखा था कि अगर तुमने बयान दिया तो उन्नाव जैसी घटना तुम्हारे साथ होगी। आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया गया है, वो ज़मानत पर बाहर था।

देश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न और बलात्कार जैसी घटनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले से एक चौका देने वाली ख़बर सामने आई है। यहाँ एक बलात्कार पीड़िता को आरोपितों ने धमकी दी है कि अगर वो कोर्ट में गवाही देने आई तो उसका अंजाम उन्नाव कांड से भी भयंकर होगा। इस पोस्टर को लगाकर आरोपितों ने पीड़िता को डराने और उनके परिवार में दहशत का माहौल बनाने का काम किया है। 

पीड़िता के घर के बाहर आरोपितों ने चिपकाया धमकी भरा पोस्टर (तस्वीर सौजन्य: NDTV)

वहीं, पीड़िता ने इस धमकी भरे पोस्टर देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ़ से पीड़िता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि बड़ौत के बिजरोल गाँव में एक दुष्कर्म पीड़िता के घर पर पैम्पलेट चिपकाया गया। जिसमें लिखा था कि अगर तुमने बयान दिया तो उन्नाव जैसी घटना तुम्हारे साथ होगी। आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया गया है, वो ज़मानत पर बाहर था।

ख़बर के अनुसार, पीड़िता का कहना है कि क़रीब एक साल पहले गाँव के सोहरन नाम का शख़्स बहाने से उन्हें दोस्त के कमरे में ले गया था। वहाँ पीड़िता को नशीला पेय पिलाया और फिर बलात्कार कर घटना का वीडियो भी बनाया। इसके बाद सोहरन ने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी के नाम पर पीड़िता का कई बार बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।

बता दें कि पीड़िता दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाक़े में कोचिंग करती थी। हालात से तंग आकर पीड़िता ने मुखर्जी नगर इलाक़े में ही सोहरन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया। इस मामले में 13 दिसंबर को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गवाही होनी है। लेकिन, उससे पहले ही आरोपितों ने पीड़िता के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर लगाकर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया। इसके अलावा, आरोपित पक्ष पीड़िता को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की माँग की गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पीड़िता के घर पहुँची, इसके बाद पीड़िता के घर पर सुरक्षा तैनात कर दी गई है।

दरअसल, उन्नाव कांड की धमकी देने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले यूपी के फतेहपुरी में भी पीड़िता को ऐसी ही धमकी दी गई थी। गाज़ीपुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप की शिकार नाबालिग पीड़िता को आरोपितों के परिजनों ने धमकी दी थी कि उसका हश्र भी उन्नाव जैसा होगा। पुलिस के अनुसार, क़रीब 20-25 दिन पहले चार लड़कों ने दलित लड़की का अपहरण करके उसका बलात्कार किया था। इसके बाद इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित मामला दर्ज हुआ और मुख्य आरोपित प्रदीप को जेल भेज दिया गया, जबकि बाकी तीनों अभी फ़रार हैं। उन्हें ढूँढने की तलाश अभी भी जारी है।

उन्नाव मामला

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के गौरा मोड के पास गुरुवार (5 दिसंबर) को सुबह तड़के एक गैंगरेप की पीड़िता अपने मुक़दमे की तारीख पर रायबरेली के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी। इस बीच गैंगरेप के दो आरोपितों ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अचानक पीड़िता पर हमला बोल दिया। उन्होंने पीड़िता पर लाठी-डंडे और चाकू से कई वार किए। हैवानियत के नशे में चूर आरोपित इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने पीड़िता पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। आग लगने से पीड़िता चीखने-चिल्लाने लगी जिसके बाद घटना स्थल पर आसपास के लोग पहुँचे। लोगों की भीड़ को आता देख सभी आरोपित वहाँ से भाग निकले। पीड़िता को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन वो इतनी झुलस चुकी थी कि उसने दो दिन बाद ही अपना दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:

फतेहपुर: 16 वर्षीय दलित रेप पीड़िता को मिली ‘उन्नाव जैसे हश्र’ की धमकी, शिकायत दर्ज

हैदराबाद, उन्नाव के बाद मुजफ्फरपुर: रेप करने में नाकाम, आरोपित ने पीड़िता को घर में घुसकर जिंदा जलाया

‘हैदराबाद के जैसा दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी जाए…’ – उन्नाव में जला कर मार दी गई बेटी के पिता का छलका दर्द

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -