Wednesday, July 9, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयमार-मार कर तोड़ दी भारतवंशी नर्स के चेहरे की सारी हड्डियाँ, अमेरिका में इलाज...

मार-मार कर तोड़ दी भारतवंशी नर्स के चेहरे की सारी हड्डियाँ, अमेरिका में इलाज के दौरान नस्लीय हमला: कहा- भारतीय एकदम बेकार, मैंने एक डॉक्टर को पीट दिया

फ्लोरिडा के एक अस्पताल में 33 साल का एक मानसिक रोगी स्टीफन स्केंटलबरी नाम का रोगी आया था। यहाँ उसका इलाज 67 वर्षीय भारतवंशी नर्स लीलम्मा लाल कर रही थीं। यहाँ इलाज के दौरान ही स्टीफन ने लीलम्मा लाल पर हिंसक हमला कर दिया।

अमेरिका में एक व्यक्ति ने भारतवंशी नर्स पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने यह हमला भारतीयों से घृणा के चलते किया। नर्स इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई। उसके चेहरे की सारी हड्डियाँ टूट गईं। अमेरिकी ने इस नस्लभेदी हमले के बाद भारतीयों को गालियाँ बकीं। वह हमले के बाद गिरफ्तार भी हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लोरिडा के एक अस्पताल में 33 साल का एक मानसिक रोगी स्टीफन स्केंटलबरी नाम का रोगी आया था। यहाँ उसका इलाज 67 वर्षीय भारतवंशी नर्स लीलम्मा लाल कर रही थीं। यहाँ इलाज के दौरान ही स्टीफन ने लीलम्मा लाल पर हिंसक हमला कर दिया।

उसने चेहरे पर कई वार किए। इसके चलते लीलम्मा लाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके चेहरे की सारी हड्डियाँ टूट गईं। लाल की आँखों में भी काफी चोट आई। इसके बाद स्टीफन यहाँ से भाग गया। उसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई।

स्टीफन को कुछ ही देर बाद पुलिस ने पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। स्टीफन ने इसके बाद नस्लभेदी टिप्पणियाँ भी की। उसने कहा, “भारतीय बुरे हैं। मैंने अभी-अभी एक भारतीय डॉक्टर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।”

वर्तमान में लीलम्मा लाल का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले के चलते उनकी दोनों आँखों की रोशनी जाने की आशंका है। उनकी बेटी सिंडी ने कहा है कि हमले के बाद वह अपनी माँ को पहचान ही नहीं पा रही हैं।

उनकी बेटी ने बताया, “उसके दिमाग में खून का रिसाव हुआ है। उनके चेहरे का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था… उनके नलियाँ पड़ी हुई थीं और वह बेहोश थी, उनके चेहरे पर बहुत सारे चोट के निशान थे और उसकी आँखों में सूजन थी। मैं वास्तव में उसे पहचान नहीं पाया।”

इस मामले में अब अमेरिका में काम करने वाली भारतीय नर्सों के संगठन ने कड़ी कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील की है। अमेरिका में भारतीयों पर नस्लभेदी हमले बीते कुछ समय में बढे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस पुलवामा अटैक में बलिदान हुए 40 CRPF जवान, उसके लिए विस्फोटक Amazon से आया: FATF का खुलासा, बताया- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने...

FATF ने ऑनलाइन टेरर फंडिंग को लेकर खुलासा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के लिए अमेजन से खरीदा गया विस्फोट और ऑनलाइन पेमेंट की गई

RJD के बिहार बंद का मतलब- गुंडई की छूट, क्या चुनाव से पहले राज्य को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं राहुल गाँधी-तेजस्वी...

बिहार में विपक्षी दलों ने 9 जुला को बंद का ऐलान किया है। इस बंद का ऐलान चुनाव आयोग के मतदाता सूची के निरीक्षण के फैसले के खिलाफ किया गया है।
- विज्ञापन -