Friday, October 11, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयRutgers University में हिंदूफोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पास: वामपंथी प्रोफेसर अब हिंदू छात्रों के...

Rutgers University में हिंदूफोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पास: वामपंथी प्रोफेसर अब हिंदू छात्रों के माता-पिता के पीछे

औरंगजेब द्वारा किए गए हिंदू नरसंहार को तुच्छ दिखाने की कोशिश करने वाली वामपंथी प्रोफेसर ऑड्रे ट्रूस्के सुधरने के बजाय उन हिंदू छात्रों के अभिभावकों को स्टॉक करने लगीं, जिन्होंने कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था।

24 अप्रैल 2021 को रटगर्स यूनिवर्सिटी स्टूडेंट असेंबली (RUSA) ने हिंदूफोबिया की परिभाषा को अपनाते हुए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव (No. 1451-XX) पारित किया। यह प्रस्ताव अंडरस्टैंडिंग हिंदूफोबिया कॉन्फ्रेंस के निष्कर्ष के 14 दिन बाद आया।

इस कॉन्फ्रेंस को यूनिवर्सिटी में लगातार हिंदूफोबिक घटनाएँ देखते हुए आयोजित किया गया था। मामले के संबंध में हिंदू छात्रों के समूह ने मार्च में याचिका डाली थी। इसमें यूनिवर्सिटी से विवादित इतिहासकार व प्रोफेसर ऑड्रे ट्रूस्के के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की बात की गई थी।

इन सबके बावजूद प्रोफेसर ऑड्रे ट्रूस्के सुधरने की बजाय उन छात्रों के अभिभावकों को स्टॉक करने लगीं, जिन्होंने कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था। इसके प्रमाण, ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में नस्लवाद का शिकार होने वाली स्टूडेंट यूनियन की पूर्व अध्यक्ष रश्मि सामंत ने भी पेश किए।

रश्मि सामंत द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट

सामंत ने रटगर्स यूनिवर्सिटी के किसी एक छात्र के साथ अपनी चैट पब्लिक की। इससे साफ है कि प्रोफेसर LinkedIn के जरिए छात्रों के माता-पिता को स्टॉक कर रही हैं।

अनुमान है कि ऐसा सिर्फ यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्रों को निशाना बनाने के लिए हो रहा है बिलकुल वैसे जैसे रश्मि सामंत को बनाया गया था। सामंत लिखती हैं, “घटिया। ऑड्रे ट्रूस्के क्या ऑक्सफॉर्ड के अभिजीत सरकार की तरह हेट कैंपेन चलाना चाहती हैं? ”

ऑड्रे ट्रूस्के के ख़िलाफ़ हिंदू छात्रों ने लिखा यूनिवर्सिटी को पत्र

बता दें कि हिंदूफोबिक ऑड्रे ट्रूस्के के ख़िलाफ़ यह मुद्दा हिंदू छात्रों द्वारा उठाया गया था। छात्रों ने यूनिवर्सिटी को पत्र लिख कर बताया कि ऑड्रे इतिहास के नाम पर हिंदूफोबिक फिक्शन बेच रही हैं। याचिका में कहा गया कि ऑड्रे ने औरंगजेब द्वारा किए गए हिंदू नरसंहार को तुच्छ दिखाने की कोशिश की।

लेटर में बताया गया कि कैसे यूनिवर्सिटी में हिंदू धर्म, हिंदू देवी-देवता और पवित्र ग्रंथों का लगातार मजाक बनाकर अभियान चल रहा है। इससे कैंपस में या फिर सोशल मीडिया में उनके धर्म के कारण उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है, कोई भी उन पर हमला कर सकता है। हिंदू छात्रों ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से तब उठाया, जब कई अन्य फैकल्टी सदस्यों ने ऑड्रे ट्रूस्के का समर्थन किया।

बता दें कि 7 मार्च को हिंदू समूह के छात्रों ने बताया था कि कैसे ऑड्रे ट्रूस्के यूनिवर्सिटी में हिंदुओं के ख़िलाफ़ माहौल बना रही हैं। अमेरिका में हुई हिंसा के समय ट्रुस्के ने ही भारतीय झंडे को देख हिंदू दक्षिणपंथियों को घेरा था। इसके बाद उन्होंने भगवद् गीता को लेकर फर्जी बातें कहीं और साथ में गैंगरेप जैसी घटनाओं को महाभारत की घटना के समतुल्य रख बताया कि हिंदू संस्कृति में रेप कल्चर है।

हिंदूफोबिया की परिभाषा

इन घटनाओं के बाद रटगर के कई फैकल्टी सदस्यों ने ऑड्रे ट्रूस्के का समर्थन किया, जिसे देख हिंदू छात्र इतना परेशान हुए कि उन्होंने विश्वविद्यालय में आवेदन करने का फैसला किया। स्टूडेंट्स ने हिंदूफोबिया पर एक कॉन्फ्रेंस की। इसमें कुछ संशोधनों के साथ हिंदोफोबिया की एक नई परिभाषा दी गई, जो इस प्रकार है- “सनातन धर्म (हिंदू धर्म) और हिंदुओं के प्रति विरोधी, विनाशकारी, और अपमानजनक व्यवहार और सामूहिक व्यवहार जो भय या घृणा प्रकट कर सकता है।”

रश्मि सामंत कौन हैं?

रश्मि सामंत, कर्नाटक से हैं। हाल में वह ऑक्सफॉर्ड स्टूडेंट यूनियन में पहली भारतीय महिला के तौर पर अध्यक्ष चुनी गईं। लेकिन उनके कुछ विरोधियों ने उनके ख़िलाफ सोशल मीडिया पर उनके पुराने पोस्ट वायरल कर दिए। उन पर इस्लामोफोबिक समेत तमाम इल्जाम लगने लगे। नतीजन उन्हें एक हफ्ते में पद से इस्तीफा देना पड़ा। बाद में सामंत भारत आ गईं। मानसिक तौर से प्रताड़ित हुईं सामंत यहाँ कई दिन अस्पताल में रहीं। ठीक होने के बाद उन्होंने दोबारा यूनिवर्सिटी जाकर अपनी पढ़ाई खत्म करने का फैसला किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -