Sunday, July 20, 2025
Homeदेश-समाजफोन करके बकी गालियाँ, जान से मारने को बोला: US में पंजाब CM की...

फोन करके बकी गालियाँ, जान से मारने को बोला: US में पंजाब CM की बेटी को खालिस्तानियों ने दी जान से मारने की धमकी, वकील ने कहा- ऐसे लोग सिख धर्म पर धब्बा

स्वाति मालीवाल ने 31 मार्च 2023 को ट्वीट किया, “पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें पढ़ीं। यह कायरतापूर्ण कार्य है। मैं अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से उनकी (मान की बेटी) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूँ।"

‘वारिस पंजाब दे’ के भगोड़े प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाए खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारतीय विदेश मंत्रालय से भगवंत मान की बेटी सीरत कौर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की है।

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शुक्रवार (31 मार्च 2023) को ट्वीट किया, “पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें पढ़ीं। यह कायरतापूर्ण कार्य है। मैं अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से उनकी (मान की बेटी) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूँ।”

कुछ दिन पहले, पटियाला की एक वकील ने दावा किया कि कुछ खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में रह रही भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को फोन किया, उसे गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। वकील हरमीत बराड़ ने कहा, “क्या आपको बच्चों को धमकाने और गाली देने से खालिस्तान मिल जाएगा? आप इस तरह से बच्चों डरा-धमकाकर और गालियाँ देकर खालिस्तान लेने जा रहे हैं। ऐसे लोग सिख धर्म पर धब्बा हैं।” मालूम हो कि भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल अपनी बेटी सीरत कौर (21) और बेटे दिलशान (18) के साथ अमेरिका में रहती हैं। इंदरप्रीत ने भी इस घटना की पुष्टि की है।

सीरत कौर मान ने अपना बचपन पंजाब और चंडीगढ़ में बिताया है। अपने माता-पिता भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर के अलग होने के बाद वह 2015 में अमेरिका चली गईं। उन्होंने ऑबर्न माउंटेनव्यू हाई स्कूल (Auburn Mountainview High School) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से Public Health में बीए किया है।

बता दें कि पंजाब में अमृतपाल सिंह पर पुलिस की कार्रवाई के कारण दुनिया भर में कट्टरपंथी सिख नाराज़ हैं। भारत सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार ये कार्रवाई कर रही है। हाल ही में खालिस्तानियों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया। उन्होंने सिटी पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर भी तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं, भारतीय वाणिज्य दूतावास के परिसर के भीतर खालिस्तानी झंडे भी लगा दिए गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शिवाजी महाराज ने बंगाल पर किया था हमला’: राजदीप सरदेसाई ने पहले बोला झूठ, पोल खुलने पर माफी माँगने की जगह दिया बेशर्मी भरा...

राजदीप सरदेसाई ने मुगलों की पैरवी करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को डाकू कहा और बंगाल पर हमला करने की बात कहीं। फिर विरोध होने पर हमले की जगह बंगाल से सूरत कर दी।

प्रयागराज में काँवड़ पर हमले का पहले से प्लान बना चुके थे इस्लामी कट्टरपंथी, हिन्दुओं से ली थी टाइम की जानकारी: रिपोर्ट, जुमे की...

प्रयागराज में काँवड़ यात्रा पर इस्लामी कट्टरपंथियों पर हमला किया। डीजे बजाने को लेकर काँवड़ियों से मारपीट की। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह सुनियोजित हमला था।
- विज्ञापन -