Saturday, June 7, 2025
Homeदेश-समाजगाजा में कंडोम बाँटने के लिए बायडेन देते थे ₹4000 करोड़, डोनाल्ड ट्रंप के...

गाजा में कंडोम बाँटने के लिए बायडेन देते थे ₹4000 करोड़, डोनाल्ड ट्रंप के आते ही हुआ बंद: एलन मस्क की नेतृत्व वाली DOGE ने बताया फालतू का खर्च, टैक्सपेयर के पैसे की बर्बादी

व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यह खुलासा मीडिया के साथ पहली बातचीत में किया है। उन्होंने कहा, "DOGE और OMB ने पाया कि 50 मिलियन डॉलर गाजा के भीतर कंडोम के लिए दिए गए थे। यह लोगों के टैक्स के पैसे की चिंताजनक रूप से बर्बादी थी।"

व्हाइट हाउस प्रशासन ने बताया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बायडेन के शासनकाल में गाजा को 50 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4000 करोड़) कंडोम के लिए दिए जा रहे थे। व्हाइट हाउस ने बताया है कि नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस पर रोक लगा दी है। अमेरिकी सरकार में शामिल हुए एलन मस्क के विभाग DOGE ने इस खर्च का खुलासा किया है।

व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यह खुलासा मीडिया के साथ पहली बातचीत में किया है। उन्होंने कहा, “DOGE और OMB ने पाया कि 50 मिलियन डॉलर गाजा के भीतर कंडोम के लिए दिए गए थे। यह लोगों के टैक्स के पैसे की चिंताजनक रूप से बर्बादी थी।”

उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन स्पष्ट करना चाहता है कि वह अमेरिकी टैक्सपेयर के पैसे की कद्र करता है। एलन मस्क ने कहा है कि यह इस खर्चे का खुलासा सिर्फ अभी एक शुरुआत है। वहीं बायडेन प्रशासन में शामिल रहे लोगों ने इस दावे को नकारा है।

बायडेन प्रशासन में रहे एंड्रयू मिलर ने इस दावे को हवा हवाई बताया है। उन्होंने कहा, “यह संभव है कि 50 मिलियन डॉलर यौन स्वास्थ्य या उस तरह की किसी चीज़ के लिए अलग रखे गए हों, जिसमें स्त्री रोग और कई अन्य सेवाएँ शामिल होंगी, लेकिन निश्चित रूप से अकेले कंडोम के लिए नहीं होंगे।”

वहीं यह खर्च करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी ने कहा कि 2023 में इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक, पुरुष कंडोम, गर्भनिरोधक दवाइयां, और महिला कंडोम जैसे सामान पर खर्च 60 मिलियन डॉलर तक पहुँच गया है लेकिन यह पूरे विश्व में है- सिर्फ गाजा में नहीं।”

इसी दौरान अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने आने के साथ ही गाजा और फिलिस्तीन को जाने वाली सभी प्रकार की मदद बंद कर दी है। केवल खाद्य पदार्थों को लेकर भेजी जाने वाली मदद नहीं रोकी गई है। ट्रम्प प्रशासन ने यह फैसला इजरायल और हमास ममे समझौता होने के बाद लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC ने अपने न्यूजनाइट शो में जनता को बनाया ‘पप्पू’ : जानें – कैसे गलत आँकड़ों से पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स को बचाया, ‘गोरों’ के...

BBC के न्यूज़नाइट ने झूठे आंकड़ों के जरिए पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को बचाया और गोरों को दोषी ठहराकर सच्चाई को गलत तरीके से पेश किया।

G7 की बैठक में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कनाडा के PM कार्नी ने खुद फोन कर किया आमंत्रित: महीने के आखिर में होगा...

पीएम मोदी और पीएम कार्नी ने जी7 सम्मेलन सहित द्विपक्षीय संबंधों पर फोन पर सकारात्मक बातचीत की, जिससे भारत-कनाडा सहयोग को नई ऊर्जा मिली।
- विज्ञापन -