न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार (12 अप्रैल, 2022) को हुए हमले में हमलावर ने यात्रियों पर फायरिंग की और ट्रेन में धुँआ भर दिया। इस ताबड़तोड़ गोलीबारी में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस गोलीबारी में हमलावर के रूप में पुलिस ने एक शख्स फ्रैंक आर.जेम्स की पहचान की है। जो कि फिलाडेल्फिया का रहने वाला है।
This is Frank James who is a person of interest in this investigation. Any information can be directed to @NYPDTips at 800-577-TIPS. pic.twitter.com/yBpenmsX67
— NYPD NEWS (@NYPDnews) April 12, 2022
जहाँ पुलिस उसे बेघर बता रही है वहीं आरोपित को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ या इस घटना में उसके शामिल होने के आधार पर तलाश रही है। फिलहाल अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
🚨BREAKING NEWS: 🚔FBI “person of interest” & possible SUBWAY SHOOTER says he was “headed back into danger zone,” has “negative thoughts” & suffers from PTSD. Listen to Frank R. James in his own words here.👇🏻 @FBI #NYC #Brooklyn #SubwayShooter #SunsetPark #Shooting #BreakingNews https://t.co/6liqzWKKCI pic.twitter.com/RGGwYrz1fY
— Steve Norris (@SteveNorrisTV) April 13, 2022
हमलावर का हुलिया
मीडिया रिपोर्ट में कहा कि एक गैस मास्क और आमतौर पर कंस्ट्रक्शन फिल्ड से जुड़े कर्मियों द्वारा पहनी जाने वाली ड्रेस में एक बंदूकधारी ने भीड़-भाड़ वाली दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेन में एक बम फेंका और फिर यात्रियों पर गोलियाँ चला दीं। जैसे ही ट्रेन 36वें सेंट स्टेशन पर पहुँची और ट्रेन के दरवाजे खुले, घायल यात्री ट्रेन से बाहर आ गए प्लेटफॉर्म पर गिर गए।
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए घटना के वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि ट्रेन से बाहर आने वाले यात्री घबराए हुए थे और स्टेशन पर धुएँ में घिरे हुए थे।
आतंकी एंगल नहीं
हालाँकि, पुलिस ने कहा कि अभी आतंकवादी घटना के नजरिए से जाँच नहीं की जा रही है, लेकिन फायरिंग को लेकर जाँच जारी है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क पुलिस को हमलावर के संभावित हुलिया की जानकारी भी मिल गई है। हमलावर जम्प शूट, गैस मास्क और कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़े में था। वहीं उसके पीठ पर सिलेंडर भी था।
पुलिस ने कहा कि वे हमले के सिलसिले में 62 वर्षीय फ्रैंक आर जेम्स की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि उसने एक वैन किराए पर ली थी जो शूटिंग से जुड़ी हो सकती है। क्योंकि उसकी चाबी घटनास्थल पर ही मिली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनवाईपीडी चीफ ऑफ डिटेक्टिव्स जेम्स एसिग ने कहा हम यह निर्धारित करने के लिए देख रहे हैं कि क्या उसका ट्रेन से कोई संबंध है।
पुलिस ने शख्स की जानकारी मिलते ही सूचना देने की अपील करते हुए 50 हजार डॉलर (38,07,680 रुपए) का ईनाम भी घोषित किया है। हमलावर को सोशल मीडिया यूजर बताते हुए दावा किया गया है कि वह नस्लवादी वीडियो अपलोड करता रहता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल के वर्षों में YouTube पर दर्जनों नस्लवादी वीडियो अपलोड किए हैं, जिनमें यहुदियों से नफरत, एक वीडियो में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स को दी गई धमकी भी शामिल है। जिसको देखते हुए अब मेयर की निजी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
20 लोग घायल
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के आयुक्त कीचंत सीवेल ने कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी का मकसद फ़िलहाल पता नहीं है। वहीं गोलीबारी में घायल 20 में से कुल 16 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से दस को गोली लगी है, वहीं 5 की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।