Sunday, October 13, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर टीचर सस्पेंड, हेडमास्टर ने माँगी माफी: लोगों ने कहा...

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर टीचर सस्पेंड, हेडमास्टर ने माँगी माफी: लोगों ने कहा – फिर जीत गए इस्लामी कट्टरपंथी

स्कूल द्वारा माफी माँगे जाने की बात को लेकर पूछा जा रहा है क्या इस्लामी कट्टरपंथी फिर से जीत गए? पुलिस ने हेडमास्टर की माफी स्कूल के बाहर खड़ी उस कट्टरपंथी भीड़ के सामने पढ़ी, जो वहाँ...

ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर (West Yorkshire) के एक स्कूल में व्यंग्य मैग्जीन शार्ली एब्दो (Charlie Hebdo) में प्रकाशित हुए पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून दिखाने पर बवाल हो गया। मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने वहाँ स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए उस टीचर के सस्पेंशन की माँग की। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि स्कूल के हेडमास्टर को स्वयं इस संबंध में माफी माँगनी पड़ी और प्रदर्शनकारियों की बात मानते हुए टीचर को निलंबित कर दिया गया।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, बैटले ग्रामर स्कूल के हेड गैरी किबल ने, मजहबी शिक्षा का पाठ पढ़ाने के दौरान एक टीचर द्वारा इस्तेमाल शार्ली एब्दो के आपत्तिजनक कार्टून पर छात्रों के अभिभावकों से माफी माँगी। किबल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले में आगे पड़ताल बैठाएँगे। 

अभिभावकों को भेजे गए ईमेल में उन्होंने लिखा, “जाँच में ये साफ है कि पाठ पढ़ाने के दौरान इस्तेमाल किए गए संसाधन बिलकुल गलत थे और स्कूल के एक समुदाय के सदस्यों को आहत करने वाले थे। इस गलती के लिए हम ईमानदारी से और पूर्णत: माफी माँगते हैं।”

स्कूल हेड ने कहा कि विवादित तस्वीर और सामग्री को स्कूल ने हटवा दिया है। आगे से वह धार्मिक पढ़ाई करवाते हुए पाठ्यक्रम का रिव्यू करेंगे कि उसे पढ़ाने में कहीं आपत्तिजनक संसाधनों का इस्तेमाल न हो। 

इस घटना से जुड़ी सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हैं। प्रदर्शनकारी स्कूल के गेट के बाहर मास्क पहन कर खड़े हैं और पुलिस भी उनके सामने खड़ी है। पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर बताया कि प्रोटेस्ट के दौरान कोई फाइन या कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

हालाँकि, शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस प्रकार धमकियाँ देने वाले और कोरोना वायरस प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले प्रदर्शन की आलोचना की और इसे किसी भी कीमत पर अस्वीकार्य कहा। प्रवक्ता ने कहा कि विद्यालय अपने पाठ्यक्रम में, मुद्दे, विचार और सामग्रियों को शामिल करने के लिए स्वतंत्र हैं चाहे वे चुनौतीपूर्ण हों या फिर विवादित….उन्हें विभिन्न आस्था और विश्वासों के लोगों के बीच सम्मान और सहिष्णुता को बढ़ावा देने की आवश्यकता के साथ इसे संतुलित करना चाहिए, जिसमें यह तय किया जाए कि कक्षा में किस सामग्री का उपयोग करना है।

बता दें कि यॉर्कशायर के स्कूल के बाहर जिस मैग्जीन के कार्टून के कारण इतना विवाद हुआ, उसे लेकर साल 2015 में पेरिस में एक हमला हुआ था। आतंकियों ने मैग्जीन के दफ्तर में घुसकर 12 लोगों की जान ली थी। पिछले साल 25 सितंबर को भी ‘शार्ली एब्दो’ के पुराने ऑफिस के बाहर हमले की खबर सामने आई थी। इसमें 4 लोग घायल हुए थे

कुछ दिन पहले पेरिस में 47 वर्षीय इतिहास के एक टीचर सैमुअल पैटी का स्कूल के बाहर गला रेत दिया गया था। उनकी गलती बस इतनी थी कि क्लास में ‘शार्ली एब्दो’ अख़बार में प्रकाशित पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून दिखाया था। इसी बात पर हत्यारे ने अल्लाह हू अकबर चिल्लाते हुए घटना को अंजाम दिया था।

ऐसी घटनाओं को सुनने के बाद यॉर्कशायर में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए स्कूल के माफी माँगने के कदम को कुछ लोगों द्वारा सही बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल है। इसमें पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों के सामने हेडमास्टर द्वारा लिखी माफी पढ़ते दिख रहे हैं। स्कूल ने कहा कि उन्होंने उस टीचर को निलंबित कर दिया है और पाठ्यक्रम में इस्तेमाल की गई सामग्री का भी रिव्यू कर रहे हैं।

इस माफीनामे के बाद प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले मुफ्ती मोहम्मद अमीन पंडोर ने कहा कि स्कूल समझ गया है कि जो उसने किया, वो बिलकुल अस्वीकार्य है। हमने स्वतंत्र जाँच की माँग की है और ये भी कहा है कि हमें इन्वेस्टिगेशन पैनल में रखें।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर स्कूल द्वारा माफी माँगे जाने की बात को लेकर पूछा जा रहा है क्या इस्लामी कट्टरपंथी फिर से जीत गए? पुलिस हेडमास्टर की माफी बैटले ग्रामर स्कूल के बाहर खड़ी उस भीड़ के सामने पढ़ी गई, जो एक टीचर के कैरीकैचर दिखाने से अपमानित हो गए! यूजर्स का पूछना है कि आखिर ब्रिटेन इतना डरपोक कब से हो गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला ‘पथ संचालन’, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ की भड़काऊ नारेबाजी पर FIR दर्ज

रत्नागिरी में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आरएसएस के कार्यकर्ता शांति से अपना मार्च निकाल रहे थे।

ठप कर देंगे सारी मेडिकल सेवा… RG Kar रेप-मर्डर मामले में न्याय माँग रहे डॉक्टर आमरण अनशन पर, 1 प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ने पर...

आरजी कर मेडिकल रेप-मर्डर को लेकर आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में एक की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल एसोसिएशन ने सीएम ममता को चेतावनी दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -