Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकोरोना → ओमिक्रॉन → BF.7: जिस वैरिएंट के सामने चीनी वैक्सीन नाकाम, भारत...

कोरोना → ओमिक्रॉन → BF.7: जिस वैरिएंट के सामने चीनी वैक्सीन नाकाम, भारत में भी मिले उसके केस: स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी बैठक, जापान में 10 लाख संक्रमित

एरिक फीगल डिंग ने चीन में अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों की प्रमुख वजहों में चीन में एंटी-कोरोना वैक्सीन को ठहराया है। उनका कहना है कि कोरोना को रोकने में चीनी वैक्सीन नाकाम रही है।

चीन से शुरू हुई कोरोना नाम की आफत ने एक बार फिर से दुनिया को खौफजदा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 और BA.5 ने कहर बरपाया हुआ है। वहीं गुजरात के वडोदरा में भी BF.7 सब वेरिएंट के एक मामले की पुष्टि हुई है। गुजरात से ही कोरोना के 2 अन्य मामले भी सामने आए हैं कहा जा रहा है कि वो भी कोरोना के BF.7 सब वेरिएंट से पीड़ित हैं। हालाँकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

चीन में कोरोना ने नए सिरे से कहर मचाना शुरू किया है। चीन के मौजूदा हालात ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई गई। मीटिंग के दौरान देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती पवार समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड को लेकर हर हफ्ते समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही गई है।

बैठक के बाद मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को पत्र लिखा है और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए कहा है। उन्होंने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोविड दिशानिर्देशों का पालन हो अन्यथा यात्रा को रद्द कर दें।

चीन की बात करें तो वहाँ ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खत्म होते ही कोरोना विस्फोट हुआ है। कुछ ही दिनों में लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कहा यह भी जा रहा है कि कोरोना से बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई है, लेकिन चीन इन आँकड़ों को छिपा रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं। मरीजों का इलाज फर्श पर किया जा रहा है। कब्रिस्तानों और अंतिम संस्कार वाले दूसरे स्थल भरे हुए हैं।

एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) एरिक फीगल डिंग ने चीन में अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों की प्रमुख वजहों में चीन में एंटी-कोरोना वैक्सीन को ठहराया है। उनका कहना है कि कोरोना को रोकने में चीनी वैक्सीन नाकाम रही है। इससे कोरोना के साथ उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को बढ़ने में मदद मिल रही है।

दूसरी तरफ चीन के साथ-साथ जापान में भी कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो पिछले एक हफ्ते में यहाँ 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। इस दौरान महामारी ने 1687 लोगों की जान ली है। जापान में एक हफ्ते के अंदर संक्रमितों और मृतकों की संख्या में 18 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। जापान के अलावा दक्षिण कोरिया और फ्राँस में भी हफ्ते भर में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पिछले सात दिनों में दक्षिण कोरिया में 4 लाख 61 हजार लोगो कोरोना पॉजिटिव हुए वहीं फ्राँस में 3 लाख 58 हजार लोगों को कोरोना हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -