Tuesday, March 4, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयट्रंप का ट्विटर हैंडल हो गया रिस्टोर, एलन मस्क ने कराया था पोल: पूर्व...

ट्रंप का ट्विटर हैंडल हो गया रिस्टोर, एलन मस्क ने कराया था पोल: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा – अब लौटने में दिलचस्पी नहीं

डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव नतीजों के बाद कैपिटल हिल में दंगा भड़काने के आरोप लगे थे। इन आरोपों के बाद ट्विटर के पुराने मालिकों ने जनवरी 2021 में ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। इस दंगों को लेकर उन पर अवांछित कंटेंट शेयर करने का आरोप लगाया गया था। 

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण करने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Ex-President Donald Trump) की इस पर वापसी हो गई है। इसके पहले मस्क ने ट्विटर पर इसके लिए पोल कराया था। हालाँकि, ट्रंप ने शनिवार (19 नवंबर 2022) को कहा कि बहुमत के बाद भी ट्विटर पर लौटने में अब उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

इसके पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर लोगों से इसके बारे में पूछा था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को रिस्टोर किया जाए। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर पोल कराकर लोगों से पूछा था कि डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर किया जाए या नहीं।

इस पोल में 51.8 प्रतिशत लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने की बात कही। इसके बाद एलन मस्क ने रविवार (20 नवंबर 2022) को डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “जनता बोल चुकी है। ट्रंप को बहाल किया जाएगा। जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज है।”

एलन मस्क की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव नतीजों के बाद कैपिटल हिल में दंगा भड़काने के आरोप लगे थे। इन आरोपों के बाद ट्विटर के पुराने मालिकों ने जनवरी 2021 में ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। इस दंगों को लेकर उन पर अवांछित कंटेंट शेयर करने का आरोप लगाया गया था। 

ट्विटर पर वापसी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे वापसी का कोई कारण नहीं दिखता है। मैं अपनी ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) स्टार्टअप की ओर से विकसित ऐप ‘ट्रूथ सोशल’ पर रहूँगा। इस पर ट्विटर की तुलना में यूजर्स से बेहतर जुड़ाव है और यह बहुत अच्छा कर रहा है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस अमेरिका के भरोसे जंग में कूद गया यूक्रेन, अब वही निपटाने में जुटा: जेलेंस्की-ट्रंप फाइट के बाद हथियार-पैसा सब बंद, रूस के साथ...

यूक्रेन की मदद बंद करने का फैसला जेलेंस्की के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के साथ झगड़ा करने के बाद हुआ है।

गाँव हिंदू बहुल, पर घर-खेत से लेकर मंदिर-शिवलिंग तक को वक्फ बोर्ड बता रहा अपनी ‘प्रापॅर्टी’: सरकारी जमीन पर भी दावा, मध्य प्रदेश के...

वक्फ बोर्ड का कहना है कि माखनी गाँव ये जमीन कब्रिस्तान की है। ये अलग बात है कि जमीन पर मालिकाना हक को लेकर किसी तरह का कोई सबूत नहीं दिखाया गया।
- विज्ञापन -