ट्विटर का मालिक बदलने के बाद उसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एलन मस्क ने एक बड़ा फैसला लिया है। एलन ने ऐलान किया है कि अब से अगर कोई भी शख्स किसी और के नाम से अकॉउंट चलाते पाया गया, वो भी बिन इस बात को साफ किए कि वो अकॉउंट पैरोडी है तो उसे हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। मस्क ने कहा है कि अब से ट्विटर अकॉउंट सस्पेंड करने से पहले कोई चेतावनी नहीं देगा।
Going forward, any Twitter handles engaging in impersonation without clearly specifying “parody” will be permanently suspended
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
उन्होंने फर्जी अकॉउंट वालों को चेतावनी देते हुए बताया, “पहले हम लोगों ने वॉर्निंग दी थी कि हम अकॉउंट सस्पेंड कर रहे हैं लेकिन अब हम व्यापक सत्यापन को शुरू कर रहे हैं। इसके अनुसार कोई चेतावनी नहीं होगी। ये स्पष्ट तौर पर ट्विटर पर साइन इन करने की शर्त है।” इसके अलावा मस्क ने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपना नाम बदलता है तो भी वो अपना वेरीफाइड चेकमार्क गवा सकता है।
Previously, we issued a warning before suspension, but now that we are rolling out widespread verification, there will be no warning.
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
This will be clearly identified as a condition for signing up to Twitter Blue.
मस्क ने ट्वीट किया, “बड़े स्तर पर सत्यापन पत्रकारिता का लोकतंत्रीकरण करेगा और लोगों की आवाज को सशक्त करेगा।” वह कहते हैं कि ट्विटर दुनिया के बारे में सबसे सटीक जानकारी देने का विश्वसनीय सूत्र बने, यही उनकी सबसे ज्यादा कोशिश है।
Any name change at all will cause temporary loss of verified checkmark
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को जानकारी दी थी कि वो जल्द ही ट्विटर को इस लायक बनाएँगे कि वहाँ लंबे-लंबे टेक्स्ट लिखे जा सकें ताकि नोटपैड के स्क्रीनशॉट आदि शेयर करने की जरूरत न पड़े।
Twitter will soon add ability to attach long-form text to tweets, ending absurdity of notepad screenshots
— Elon Musk (@elonmusk) November 5, 2022
उल्लेखनीय है कि पैरोडी अकॉउंट्स को लेकर जो एलन मस्क का सख्त फैसला आया वो एक ट्विटर अकॉउंट के संज्ञान में आने के बाद आया। उस ट्वीट पर साफ तौर पर एलन का नाम लिखा हुआ था। वहीं आईडी इयान वुलफॉर्ड के नाम से थी। उस पर कई हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट थे। जिसके ट्वीट वायरल होने के बाद उस अकॉउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर ने फैसला लिया है कि वो जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक के बदले पैसे चार्ज करना शुरू कर देंगे। कई देशों के लिए यह नियम आ भी गया है और कई देशों में जल्द लागू हो जाएगा।