फ्रांस में एक पुलिसकर्मी द्वारा 17 साल के नाबालिग लड़के की हत्या किए जाने के बाद वहाँ हिंसा भड़क रखी है। गुस्साई जनता ने कई वाहनों में आग लगाई है। वहीं पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे मामले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नानतेरे के नेल्सन मंडेला स्क्वॉयर में भी गोलीबारी की घटना सामने आई है।
फ्रांस के गृह मंत्रालय ने बताया, युवक की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद जारी बवाल में दर्जनों पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। अभी भी देश के कई हिस्सों से आगजनी और पथराव की खबरें आ रही हैं। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।
Macron’s France, Nanterre. This is what happens with indiscriminate welcome and open ports. France has failed. Stop the invasion, save Europe. pic.twitter.com/TOiha5rRRt
— RadioGenova (@RadioGenova) June 29, 2023
बता दें कि मृतक की पहचान 17 साल के नाहेल के तौर पर हुई है। घटना के समय वह अपनी मर्सिडीज से जा रहा था। लेकिन ट्रैफिक नियम का उल्लंघन का इल्जाम लगाकर उसे गोली मार दी गई। शुरू में इस मामले में कहा गया कि युवक पुलिस पर गाड़ी चढ़ा रहा था। हालाँकि बाद में एक वीडियो सामने आई जिसमें दिख रहा था कि कैसे पुलिस वाले एक खड़ी कार में बैठे युवक को धमकी दे रहे थे- “हम तुम्हारे सिर में गोली मारेंगे।” इस वीडियो से बोले गए झूठ की पोल खुली और लोग भड़क उठे।
Another crisis begins in France due to the spread of protests
— Sprinter (@Sprinter99880) June 29, 2023
The French interior ministry said 150 people had been arrested, 24 officers wounded and 40 cars burned. pic.twitter.com/6MWAtSXiqh
गुस्साई जनता जब सड़कों पर उतरी तो फ्रांस में हिंसा फैल गई। कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, कई जगह पत्थरबाजी हुई। बाद में अशांति फैलाने के लिए 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के इंटीरियर मिनिस्टर ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी कि उन्होंने स्थिति संभालने के लिए 40 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को 6200 लोग मृतक श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस दौरान उन पर आँसू गैस भी छोड़े गए। वहीं नाहेल को गोली वाले पुलिसकर्मी ने अपने ऊपर लगे इल्जाम को नकार दिया है।
Conquered: Riots Continue To Rage Across Culturally Enriched France
— Amy Mek (@AmyMek) June 29, 2023
This is the second night of destruction and violent attacks – Stores plundered, buildings ravaged, law enforcement hunted, while flames engulf cars and stores alike…
This is what happens when large numbers of… pic.twitter.com/4p9hkRnqRZ