Tuesday, July 15, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयUNHRC में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, तो भारत ने रगड़ दिया :...

UNHRC में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, तो भारत ने रगड़ दिया : कहा – ‘भीख पर जीने वालों को लेक्चर देने का हक नहीं’

पाकिस्तान के कानून मंत्री अजम नजीर तरार ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और आत्मनिर्णय के अधिकार की बात उठाई, लेकिन भारत के डिप्लोमैट क्षितिज त्यागी ने उसे जमकर लताड़ लगाई।

पाकिस्तान को एक बार फिर भारत से मुँह की खानी पड़ी है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की जिनेवा बैठक में पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापा, लेकिन भारत ने उसे ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई। पाकिस्तान के कानून मंत्री अजम नजीर तरार ने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन और आत्मनिर्णय के अधिकार की बात उठाई, लेकिन भारत के डिप्लोमैट क्षितिज त्यागी ने उसे जमकर लताड़ लगाई। त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान खुद एक असफल देश है, जो अंतरराष्ट्रीय भीख (मदद) पर जीकर आतंकवाद को पालता है। ऐसे में उसे दूसरों को लेक्चर देने का कोई हक नहीं है।

अपने लोगों की जिंदगियाँ सुधारे पाकिस्तान

UNHRC में भारत ने साफ कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा उसके अभिन्न हिस्से रहेंगे। त्यागी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में इन इलाकों में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तरक्की हुई है। उन्होंने कहा कि ये बदलाव दिखाते हैं कि वहाँ के लोग सरकार पर भरोसा करते हैं, जो पाकिस्तान के आतंकवाद से जख्मी इस इलाके में शांति लाने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि उसे भारत पर कीचड़ उछालने की बजाय अपने लोगों को इंसाफ और बेहतर जिंदगी देने पर ध्यान देना चाहिए।

मानवाधिकारों की रक्षा में हिंदुस्तान आगे

भारत ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि वहाँ मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों पर जुल्म और लोकतंत्र का गला घोंटना आम बात है। त्यागी ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान का बड़बोलापन ढोंग से भरा है और उसकी हरकतें अमानवीय हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत लोकतंत्र और अपने लोगों की गरिमा को मजबूत करने में जुटा है, जो पाकिस्तान को सीखना चाहिए। इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी UN में कहा था कि भारत मानवाधिकारों की रक्षा और आतंकवाद से लड़ाई में हमेशा आगे रहा है।

पाकिस्तान की इस हरकत से साफ है कि वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है। लेकिन भारत हर बार उसे आईना दिखाने में कामयाब रहा है। त्यागी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) का गलत इस्तेमाल कर रहा है और उसका मजाक बना रहा है। भारत का कहना है कि उसे इस तरह की बकवास पर वक्त बर्बाद करने की बजाय अपने देश की बदहाली सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विदेशी-घुसपैठिए ही नहीं, बिहार में 12.5 लाख ऐसे भी वोटर जो अब नहीं हैं जिंदा: 35.5 लाख लोगों को लिस्ट से बाहर करेगा चुनाव...

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर वेरिफिकेशन का काम जारी है। अब तक 36 लाख मतदाता चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात, PM मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू का सन्देश भी पहुँचाया: कहा- व्यापार में ना डालो अड़ंगा, 6...

चीनी राष्ट्रपति से मिलने से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग और विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की थी।
- विज्ञापन -