जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के समर्थन में दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में रह रहे भारतीयों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इस मसले पर पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे प्रोपगेंडा के विरोध में भी मुखर थे।
इंग्लैंड में इंडो-यूरोपियन कश्मीर फोरम और हिंदू काउंसिल यूके ने बर्मिंघम के विक्टोरिया स्क्वायर में अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त किए जाने का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी प्रदर्शन किया गया।
#WATCH England: Indo-European Kashmir Forum/Hindu Council UK held a protest at Victoria Square in Birmingham today, against anti-India propaganda & in support of abrogation of Article 370 & 35A of Indian Constitution. pic.twitter.com/3Hb7oZ6dgM
— ANI (@ANI) September 14, 2019
लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार के फैसले पर समर्थन जताया और पाकिस्तान को आईना दिखाया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाया।
Melbourne, Australia: Australian citizens of Indian-origin gather to show support to revocation of Article 370. It was followed by a rally led by Kashmiri Pandits from Victorian state parliament to Federation Square pic.twitter.com/nHceQb2Y9U
— ANI (@ANI) September 15, 2019
मेलबर्न में भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर अपना समर्थन जताने के लिए इकट्ठा हुए और फिर कश्मीरी पंडितों के नेतृत्व में विक्टोरियन राज्य संसद से फेडरेशन स्क्वायर तक रैली निकाली।
बता दें कि, इससे पहले भी कई देश अनुच्छेद 370 के निरस्त करने का समर्थन कर चुके हैं। इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं। तमाम देशों ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना भारत का आंतरिक मामला बताया। मगर, पाकिस्तान इसे मानने को तैयार नहीं है और लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश करता रहा है। दुनिया के तमाम वैश्विक मंचों से पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी है, इसके बावजूद भी भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाने से बाज नहीं आ रहा।