अमेरिका के वर्जीनिया में एक बार फिर से मास शूटिंग की घटना सामने आई है। वर्जीनिया के वालमार्ट के एक स्टोर में हुई फायरिंग में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना चेसापीक के पास सैम के सर्कल पर स्थित वॉलमार्ट स्टोर की बताई जा रही है जहाँ एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
चेसापीक पुलिस के मुताबिक फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की और उसपर फायरिंग की। पुलिस का मानना है कि इस फायरिंग में शूटर मारा गया है। पुलिस इमारत की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों को अभी इमारत से दूर रहने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को फायरिंग की जानकारी फोन कॉल पर दी गई। वालमार्ट स्टोर के बाहर अभी भी भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसी के साथ 40 से ज्यादा आपातकालीन वाहनों को तैनात रहने के लिए कहा गया है।
BREAKING🚨: A mass shooting has occurred at a Walmart in Chesapeake, Virginia. Video we’ve obtained from Walmart employees outside the store show multiple police cars arriving and also employees recounting what happened. pic.twitter.com/dB4X4ii9yE
— Officer Lew (@officer_Lew) November 23, 2022
मैनेजर ही था हमलावर
‘डेली मेल’ पर प्रकाशित रिपोर्ट में चश्मदीदों के हवाले से दावा किया गया है कि फायरिंग करने वाला शख्स स्टोर का मैनेजर ही था। मैनेजर ब्रेक रूम में दाखिल हुआ और उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
‘Manager started capping people’: Cops say up to TEN are dead in Walmart shooting in Virginia https://t.co/GDPOEHemd5 pic.twitter.com/zlGNgUhX2R
— Daily Mail US (@DailyMail) November 23, 2022
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में मास शूटिंग की घटना घटी हो। अमेरिका के किसी न किसी शहर से मास शूटिंग की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। दो दिन पहले अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में समलैंगिकों के एक नाइट क्लब में फायरिंग की घटना हुई थी। नाइट क्लब में हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके पहले भी अमेरिका में मास शूटिंग की कई घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है।