Friday, July 11, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहिन्दी अमेरिका में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा: अमेरिकन कम्यूनिटी सर्वे ने...

हिन्दी अमेरिका में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा: अमेरिकन कम्यूनिटी सर्वे ने जारी किए आँकड़े

ग़ौर करने वाली बात यह है कि गुजराती और तेलुगू बोलने वालों की संख्या 2017-18 के दौरान थोड़ी कम हुई थी, बावजूद इसके गुजराती बोलने वालों की संख्या 4.19 लाख है जो पिछले साल की तुलना में 3.5% कम है। इसके बावजूद गुजराती भाषा दूसरे नंबर पर बोली जाने वाली भाषा है।

अमेरिका में हिन्दी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और इसके बाद गुजराती और तेलुगु भाषा हैं। अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (ACS) के आँकड़ों के मुताबिक़, 1 जुलाई 2018 तक 8.74 लाख लोगों के साथ अमेरिका में हिन्दी सबसे अधिक बोली जाने वाली भारतीय भाषा रही, जो 2017 के आँकड़ों में 1.3% की मामूली बढ़ोतरी है।

2010 के बाद से 8 साल के दौरान, इस संख्या में 2.65 लाख लोग जुड़े जो 43.5% का इज़ाफ़ा है। हालाँकि, प्रतिशत के मामले में देखें तो तेलुगु भाषी व्यक्तियों की संख्या अमेरिका में अन्य भारतीय भाषाओं के बोलने वालों से बहुत अधिक बढ़ी जो 2010 से 2018 के बीच 79.5% की बढ़ोतरी हुई।

ख़बर के अनुसार, अमेरिका की कुल जनसंख्या में बंगाली भाषा बोलने वाले 3.75 लाख लोग हैं, जो इसी 8 साल की अवधि में लगभग 68 फ़ीसदी बढ़े हैं। इसके बाद तमिल बोलने वाले 3.08 लाख लोग हैं जिनमें 67.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बंगाली एक ऐसी भाषा है जिसे भारतीय के अलावा भी अन्य देशों में बोला जाता है। इसमें मुख्य रूप से बांग्लादेश के लोग शामिल हैं। तमिल श्रीलंका, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में बोली जाती है।

ग़ौर करने वाली बात यह है कि गुजराती और तेलुगू बोलने वालों की संख्या 2017-18 के दौरान थोड़ी कम हुई थी, बावजूद इसके गुजराती बोलने वालों की संख्या 4.19 लाख है जो पिछले साल की तुलना में 3.5% कम है। इसके बावजूद गुजराती भाषा दूसरे नंबर पर बोली जाने वाली भाषा है। वहीं तीसरे नंबर पर तेलुगु भाषा बोलने वालों की संख्या 1 जुलाई 2018 तक 4 लाख थी।

अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (एसीएस) के अनुसार 2018 के आँकड़े बताते हैं कि देश में 6.73 करोड़ लोग जिनकी उम्र 5 साल से अधिक है और जिनमें वो मूल रूप से अमेरिका में ही पैदा हुए हैं, वो अपने घर पर इंग्लिश के अलावा अन्य भाषा भी बोलते हैं। अमेरिका की कुल जनसंख्या में से 21.9 फ़ीसदी लोग विदेशी भाषा बोलते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ACS ने इस सर्वे में अमेरिका के 20 लाख से अधिक परिवारों को शामिल किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान, एक भी तस्वीर दिखा दो तो मानें’: NSA अजीत डोभाल ने ललकारा, कहा – पाकिस्तान...

अजीत डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को नुकसान नहीं पहुँचा। पाकिस्तान और विदेशी मीडिया को उन्होंने चुनौती दी कहाँ एक भी सबूत दिखाओ।

जैसलमेर में इस्लामी कट्टरपंथियों ने औरतों-बच्चों को आगे कर कराया पथराव, कॉन्स्टेबल समेत कई घायल: राजस्थान पुलिस ने 15 महिलाओं समेत 22 को दबोचा,...

राजस्थान के जैसलमेर में ऐतिहासिक छतरियों के निर्माण के दौरान पुलिसबल की मौजूदगी में एक कट्टरपंथी गुट ने महिलाओं और बच्चों से पथराव करवाया।
- विज्ञापन -