Sunday, January 5, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौजियों से भरी बस में ब्लास्ट, 6 की मौत, SSP सहित...

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौजियों से भरी बस में ब्लास्ट, 6 की मौत, SSP सहित 32 घायल: BLA ने ली अटैक की जिम्मेदारी, 2024 में Pak के 685 सुरक्षाकर्मी मारे गए

पिछले साल नवंबर में अलगाववादियों ने क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट की थी। इस हमले में 14 सैनिकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए थे। उससे पहले अगस्त में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दर्जनों हमलावरों के साथ समन्वित हमले किए थे, जिसमें कम से कम 39 लोग मारे गए थे। BLA आमतौर पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले करता है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर एक बस को निशाना बनाते हुए हमला किया गया है। इस हमले में कम-से-कम 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। कराची से तुर्बत जा रही इस बस को न्यू बहमन में निशाना बनाया गया। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (BLA) समूह ने ली है।

ज़्यादातर पीड़ित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) अर्धसैनिक बल के सदस्य थे। FC पाकिस्तान की सीमाओं की रक्षा करता है और आतंकवाद विरोधी अभियानों को सँभालता है। क्षेत्र के पुलिस अधिकारी रोशन बलूच ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी एक कार में विस्फोटक छिपाकर रखा गया था और उसे दूर से ही उसे ब्लास्ट कर दिया गया। वहीं, BLA ने कहा कि उसके सुसाइड बॉम्बर ने यह अटैक किया था।

घायलों में गंभीर अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोहैब मोहसिन और उनका परिवार भी शामिल हैं। उनके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए हैं। जिस समय विस्फोट हुआ था, उस समय SSP अपने परिवार के सदस्यों के साथ उस रोड से गुजर रहे थे। सामने आए वीडियो एवं तस्वीरों के अनुसार, विस्फोट होने के बाद आग की चपेट में आसपास के कई वाहन आ गए थे।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है और मृतकों एवं घायलों के लिए प्रार्थना की। शनिवार (4 जनवरी 2025) हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “आतंकवादी अपने नापाक इरादों में सफल नहीं होंगे। सरकार और सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म करने का दृढ़ संकल्प है।”

इससे पहले बुधवार (1 जनवरी 2025) को किला सैफुल्लाह जिले में एक गैस कंपनी के वाहन पर हुए बम फेंका गया था। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने किला सैफुल्लाह के बाहरी इलाके में स्थित तेल एवं गैस विकास निगम लिमिटेड के शिविर पर हमला करने की योजना बनाई थी।

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है और यह प्राकृतिक संपदा से भरपूर है। यहाँ पर बलूचिस्तान लिबरेशन ग्रुप पाकिस्तान सरकार पर बलूचों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हैं और वहाँ की संपदा को चीन को सौंपने पर ऐतराज जताते हैं। इसके साथ ही वे अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में अलगाववादियों ने क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट की थी। इस हमले में 14 सैनिकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए थे। उससे पहले अगस्त में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दर्जनों हमलावरों के साथ समन्वित हमले किए थे, जिसमें कम से कम 39 लोग मारे गए थे। BLA आमतौर पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले करता है।

अगर आँकड़ों को देखें तो हाल के महीनों में पाकिस्तान में इस तरह के हमलों में बढोतरी देखी गई है। ये हमले खास तौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अधिक हो हुए हैं। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, सिर्फ 2024 में 444 हमलों में 685 सुरक्षाबलों की जान गई है। वहीं, 1612 नागरिकों की मौत हुई है और 934 अपराधी मारे गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हमास की कैद में इजरायल की महिला सैनिक क्या हुआ हाल, पहली बार वीडियो सामने आई: देखकर परिवार का बेहाल, PM नेतन्याहू बोले- जल्द...

इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने एक 19 वर्षीय इजरायली महिला सैनिक का वीडियो जारी किया है। यह महिला सैनिक बीते लगभग 14 महीने से हमास की बंधक है।

दुर्गा मंदिर में भजन बंद कराने पहुँचा कॉन्ग्रेस नेता नासिर अली, पुजारी के साथ की गाली-गलौच: पूजा में बाधा डालने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने...

छत्तीसगढ़ में दुर्गा मंदिर के पुजारी से अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता नासिर अली को गिरफ्तार कर लिया है।
- विज्ञापन -