Wednesday, September 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयटोक्यो में 'भारत माँ की जय' के उद्घोष से PM मोदी ने प्रवासी भारतीयों...

टोक्यो में ‘भारत माँ की जय’ के उद्घोष से PM मोदी ने प्रवासी भारतीयों में भरी ऊर्जा, बोले- ‘मुझे मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचना पसंद है’

पीएम बोले कि आज भारत जितना अपने अतीत पर गौरवान्वित महसूस करता है उतना ही तकनीक, विज्ञान, इनोवेशन, टैलेंट के नेतृत्व वाले भविष्य को लेकर भी आशावान है। पीएम के अनुसार, देश की क्षमता के निर्माण में जापान एक अहम भागीदारी निभा रहा है।

जापान की राजधानी टोक्यो में एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों द्वारा स्वागत किए जाने से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मई 23, 2022) एक कार्यक्रम में अपने देश के लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के साथ संबोधन शुरू किया और जापानियों की देशभक्ति, आत्मविश्वास, स्वच्छता, जागरूकता की खुलकर प्रशंसा की। साथ ही बताया कि शिकागो में ऐतिहासिक भाषण देने से पहले स्वामी विवेकानंद जापान होकर गए थे। इस जगह ने उनके मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ा था।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में जापान के हर युवा से कहा कि वो जीवन में एक बार कम से कम भारत की यात्रा करें। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा, “जापान की भाषा, वेशभूषा, संस्कृति और खानपान एक प्रकार से आपके जीवन का भी हिस्सा बन गया है। ये हम लोगों की विशेषता है कि हम कर्मभूमि से तन मन से जुड़ जाते हैं, खप जाते हैं। लेकिन मातृभूमि की जड़ों से जो जुड़ाव है, उससे कभी दूरी नहीं बनने देते हैं।”

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और भारत के रिश्तों पर बात की। उन्होंने समझाया कैसे दोनों देश सांस्कृतिक तौर पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “भारत और जापान स्वभाविक ढंग से साथ हैं। भारत की विकास यात्रा में जापान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। जापान से हमारा रिश्ता आत्मीयता का है, आध्यात्म का है, सहयोग का है, अपनेपन का है।”

उन्होंने कहा कि दुनिया में जब कोरोना आया तो लोग सोच रहे थे कि वैक्सीन आएगी या नहीं लेकिन भारत ने उस वक्त में भी कई देशों को दवाइयाँ भेजीं। आज WHO ने आशा वर्कर्स को डायरेक्टर जनरल-ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया है। पीएम ने चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, “आजादी का ये अमृत काल भारत की समृद्धि का, भारत की संपन्नता का एक बुलंद इतिहास लिखने वाला है। मुझे जो संस्कार मिले हैं, जिन-जिन लोगों ने मुझे गढ़ा है उसके कारण मेरी भी एक आदत बन गई है। मुझे मक्खन पर लखीर खींचना नहीं पसंद आता, मैं पत्थर पर लकीर खींचता हूँ।”

पीएम बोले कि आज भारत जितना अपने अतीत पर गौरवान्वित महसूस करता है उतना ही तकनीक, विज्ञान, इनोवेशन, टैलेंट के नेतृत्व वाले भविष्य को लेकर भी आशावान है। पीएम के अनुसार, देश की क्षमता के निर्माण में जापान एक अहम भागीदारी निभा रहा है। फिर चाहे वो मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल हो, दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियर कॉरिडोर हो या डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हो…ये सभी भारत जापान सहयोग के बड़े उदाहरण हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिजबुल्लाह के हर पेजर में 3gm विस्फोटक, मोसाद ने सिग्नल हैक कर बैट्री किए गर्म, इजरायल ने सप्लाई चेन में किया घुसपैठ… धमाकों पर...

लेबनान के भीतर हुए धमाकों में देखा गया कि पेजर इकट्ठे गरम हो कर फट गए। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों का आरोप इजरायल पर लगाया है।

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -