Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयतेज हवा, मूसलाधार बारिश... भीगते रहे PM मोदी, अमेरिकी एयरपोर्ट पर गूँजता रहा भारत...

तेज हवा, मूसलाधार बारिश… भीगते रहे PM मोदी, अमेरिकी एयरपोर्ट पर गूँजता रहा भारत का राष्ट्रगान: देखिए Video

नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी अमेरिकी यात्रा है। लेकिन वे पहली बार स्टेट विजिट पर हैं। स्टेट विजिट का न्योता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की तरफ से आया है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे एकमात्र भारतीय नेता हैं।

अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयाॅर्क से वाशिंगटन पहुँचे। यहाँ तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बीच वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री बारिश में भीगते रहे और भारत का राष्ट्रगान गूँजता रहा। इसका वीडियो वायरल है।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से 2 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी खराब मौसम के बावजूद विमान से बाहर निकलते हैं। अमेरिकी अधिकारी उनका स्वागत करते हैं। उन्हें गाॅर्ड आफ ऑनर दिया जाता है। भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाई जाती है। इस दौरान बारिश में भीगते हुए प्रधानमंत्री सावधान की मुद्रा में खड़े हैं।

नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी अमेरिकी यात्रा है। लेकिन वे पहली बार स्टेट विजिट पर हैं। स्टेट विजिट का न्योता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की तरफ से आया है। मनमोहन सिंह के बाद वे दूसरे ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो अमेरिका के स्टेट विजिट पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे एकमात्र भारतीय नेता हैं।

गौरतलब है कि न्यूयाॅर्क में लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कारोबारी दिग्गजों, विचारकों और जानकारों से भी मुलाकात की थी। इनमें टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी शामिल थे। मुलाकात के बाद मस्क ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी का फैन बताते हुए कहा था कि वे अगले साल भारत जाएँगे। साथ ही अगले साल भारत में टेस्ला की ईकाई शुरू होने की बात भी कही थी। इसके बाद वाशिंगटन पहुँचे प्रधानमंत्री को बुधवार (21 जून 2023) की रात बायडेन दंपती ने व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर दिया था।

स दौरान पीएम मोदी ने बायडेन दंपती को कई उपहार दिए। इनमें भगवान गणेश की मूर्ति से लेकर ग्रीन डायमंड तक शामिल हैं। एक खास बाॅक्स सौंपा जिसमें 10 दान राशि थे। प्रधानमंत्री ने फर्स्ट लेडी जिल बायडेन को 7.5 कैरेट का इको फ्रेंडली ‘ग्रीन डायमंड’ गिफ्ट किया। वहीं राष्ट्रपति बायडेन को ’10 प्रिंसिपल्स ऑफ उपनिषद’ नामक किताब दी। जयपुर के कारीगरों द्वारा मैसूर के चंदन से तैयार किया गया एक विशेष गिफ्ट बाॅक्स दिया। इसमें भगवान गणेश की मूर्ति और एक दीये के अलावा छोटी-छोटी डिब्बियों में 10 उपहार थे। ये उपहार देश के अलग-अलग राज्यों में तैयार किए गए हैं और भारत की विविधता को प्रदर्शित करते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -