प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार (11 अप्रैल 2022) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन (Joe Biden) के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को वाशिंगटन स्थित अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन पहुँचे, जहाँ पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने उनका स्वागत किया। वहीं, बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही अमेरिका पहुँच गए थे। दोनों भारत और अमेरिका के बीच होने वाली इस बैठक को सकारात्मक बता रहे हैं।
PM Shri @narendramodi‘s remarks at virtual meeting with US President @JoeBiden. https://t.co/qpw2GP73OL
— BJP (@BJP4India) April 11, 2022
Defence Minister Rajnath Singh holds bilateral meeting with his US counterpart Secretary of Defense Lloyd J. Austin III in Washington DC.
— ANI (@ANI) April 11, 2022
(Pics: Office of the Defence Minister) pic.twitter.com/SM7U59Hw3U
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने ट्वीट किया, “आज सुबह मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल बैठक की। मैं हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आशा करता हूँ।” वहीं इस मामले में विशेषज्ञों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आ गया था। अमेरिका चाहता था कि भारत खुलकर रूस का विरोध करे, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। अब इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही कि दोनों के बीच तनाव काफी हद तक कम होगा।
This morning, I’m meeting virtually with Prime Minister Narendra Modi of India. I look forward to further deepening ties between our governments, economies, and people.
— President Biden (@POTUS) April 11, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ वर्चुअल बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन और अन्य पड़ोसी देशों को दवाएँ और अन्य राहत सामग्री भेजी है। यूक्रेन की माँग पर हम जल्द उन्हें दवाओं की एक और खेप भेज रहे हैं।
We have sent medicines and other relief material to Ukraine and other neighbouring nations. On the demand of Ukraine, we are sending another consignment of medicines soon: PM Narendra Modi in virtual interaction with US President Joe Biden pic.twitter.com/W43ODjhPX4
— ANI (@ANI) April 11, 2022
पीएम ने आगे कहा, “मैंने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से कई बार फोन पर बात की और उनसे शांति की अपील की। मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत करने का भी सुझाव दिया। बुका में निर्दोष नागरिकों की हत्या बहुत ही चिंताजनक है। हमने इसकी निंदा की और निष्पक्ष जाँच की भी माँग की।”
#WATCH | PM says, “I spoke with Presidents of Ukraine & Russia over phone several times; appealed to them for peace & suggested Pres Putin for direct talks with Ukrainian Pres. Killing of innocent citizens in Bucha very concerning, we condemned & also demanded an impartial probe” pic.twitter.com/tPsvQg4DCc
— ANI (@ANI) April 11, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1 अप्रैल को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी और रूस के विदेश मंत्री के बीच यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर भारत के रुख की तारीफ करते हुए कहा था कि रूस इस बात की सराहना करता है कि भारत एकतरफा न होकर स्थिति को पूरी तरह से समझकर आगे बढ़ रहा है।