यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia-Ukraine War) दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है। खबर आ है कि मानवीय मदद के लिए यूक्रेन के मारियूपोल में सीजफायर की घोषणा करने के बाद रूस ने इस शहर पर एक फिर बमबारी शुरू कर दी है। वहीं, रूस यूक्रेन के तीसरे परमाणु संयंत्र को कब्जा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट (Bennett Naftali) अचानक शनिवार (5 मार्च) को रूस पहुँच गए और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से लगभग ढाई घंटे तक बातचीत की। इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि वे इस हार नहीं मानेंगे। उन्होंने अमेरिकी सीनेटर से रूस पर प्रतिबंध लगाने और वीजा और मास्टरकार्ड के रूस में उपयोग को निलंबित करने की माँग की। इसके बाद इनका रूस में उपयोग बंद हो गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस में ब्लूमबर्ग की पत्रकार जेनिफर जैकब्स ने ट्वीट किया है, “यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ बातचीत में यूक्रेन को नो फ्लाई ज़ोन, घातक हथियारों की सहायता, रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। वे यह भी चाहते हैं कि रूस में वीज़ा और मास्टरकार्ड के उपयोग को निलंबित कर दिया जाए और अधिक से अधिक अमेरिकी व्यवसायों को रोका जाए।”
NEW: Ukraine's @ZelenskyyUa on call with US senators asked for no fly zone, lethal aid, ban on Russian oil, I'm told. Also wants Visa and Mastercard use suspended in Russia, and more US businesses to leave.
— Jennifer Jacobs (@JenniferJJacobs) March 5, 2022
अपने ट्वीट के अगले थ्रेड में उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पूर्वी यूरोपीय देशों से उन्हें रूस निर्मित विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इन विमानों की उन्हें बहुत जरूरत है। जैकब्स ने बताया कि यूक्रेन की इन माँगों में अमेरिका नाटो सहयोगियों के परामर्श के बाद पोलैंड से फाइटर जेट और रूस में वीज़ा तथा मास्टरकार्ड सेवाओं का निलंबन जैसी माँगों को मान सकता है।
WITHIN HOURS of @ZelenskyyUa’s private phone with members of US House & Senate, some of wish list items are becoming reality, including US action with Poland on fighter jets, in consultation with other NATO allies, I’m told; and suspension of Visa & Mastercard services in Russia.
— Jennifer Jacobs (@JenniferJJacobs) March 5, 2022
इसके बाद वीजा और मास्टरकार्ड ने शनिवार को ही घोषणा की कि वे रूस में अपने ऑपरेशन को बंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस में सभी लेनदेन को रोकने के लिए ग्राहकों और भागीदारों के साथ मिलकर काम करेंगे। इस कार्रवाई के बाद रूस में जारी वीज़ा कार्ड लेनदेन में अब देश के बाहर काम नहीं करेंगे और रूस के बाहर जारी किया गया कोई भी वीज़ा कार्ड अब देश के भीतर काम नहीं करेगा।
चेर्नोबिल और जपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर नियंत्रण करने के बाद रूस अब यूक्रेन के तीसरे परमाणु संयंत्र पर भी नियंत्रण करने की दिशा में बढ़ रहा है। यूक्रेन का तीसरा संयंत्र यूजनोवक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र है। यह मायकोलेव से सिर्फ 120 किलोमीटर (75 मील) की दूरी पर उत्तर में स्थित है। यह उन शहरों में शामिल है, जिन पर कब्जा करने की रूसी सेना कोशिश कर रही है।
बता दें कि अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए जा रहे एक के बाद एक प्रतिबंधों को व्लादिमीर पुतिन ने ‘युद्ध का ऐलान’ बताया। उन्होंने चेताया कि जो भी देश यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करेगा, उसे इस युद्ध में रूस के खिलाफ उतरा हुआ माना जाएगा, भले ही वो किसी भी संस्था/समूह का सदस्य हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि वो यूक्रेन को ‘न्यूट्रल’ बनाना चाह रहे हैं, ताकि वहाँ की मिलिट्री को ख़त्म किया जा सके और नाजी ताकतों को मिटाया जा सके।