Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान कोरोना संकट के दौरान हिंदुओं व ईसाइयों के साथ खाद्य सामग्री बाँटने में...

पाकिस्तान कोरोना संकट के दौरान हिंदुओं व ईसाइयों के साथ खाद्य सामग्री बाँटने में कर रहा धार्मिक भेदभाव, USCIRF ने जताई नाराज़गी

"ये हरकतें निंदनीय हैं। जैसा कि कोविड-19 का प्रसार जारी है। पाकिस्तान में लोग अपने परिवारों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए भूख से लड़ रहे हैं और किसी एक के (धार्मिक) विश्वास के कारण खाद्य सहायता से इनकार नहीं किया जाना चाहिए। हम पाकिस्तानी सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि खाद्य सहायता हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य धर्मों के अल्पसंख्यकों के साथ समान रूप से वितरित की जाए।"

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है। हर ओर सभी देश अपने नागरिकों को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। लेकिन पाकिस्तान से लगातार ऐसी खबरें आई हैं जिनसे मालूम पड़ा कि पाकिस्तान प्रशासन अल्पसंख्यकों को राशन देने से न केवल मना कर रहा है बल्कि राशन के लिए उनपर धर्मांतरण का दबाव भी बना रहा है। अब इन्हीं खबरों के आधार पर पाकिस्तान की आलोचना विश्व का हर देश करने लगा है। इसी कड़ी में दुनियाभर के धार्मिक मसलों पर राय देने वाले अमेरिकी आयोग ने भी पाकिस्तान से आ रही इन खबरों की निंदा की है और इस समय इमरान सरकार को ये धार्मिक भेदभाव छोड़ मानवता के लिए काम करने की सलाह दी है।

सोमवार को विभाग की ओर जारी बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस का संकट फैलता जा रहा है, ऐसे में पाकिस्तान में जिन लोगों को भोजन की समस्या आ रही है, वह काफी निंदनीय है। सरकार का कर्तव्य हर किसी को भोजन देना है, ऐसे में उस वक्त किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए वे पाकिस्तानी सरकार से अपील करते हैं कि हर धर्म के लोगों को भोजन मुहैया करवाया जाए।

USCIRF कमिश्नर अनुरीमा भार्गव ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा, “ये हरकतें निंदनीय हैं। जैसा कि कोविड-19 का प्रसार जारी है। पाकिस्तान में लोग अपने परिवारों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए भूख से लड़ रहे हैं और किसी एक के (धार्मिक) विश्वास के कारण खाद्य सहायता से इनकार नहीं किया जाना चाहिए। हम पाकिस्तानी सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि खाद्य सहायता हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य धर्मों के अल्पसंख्यकों के साथ समान रूप से वितरित की जाए।”

वहीं, USCIRF के कमिश्नर जॉनी मूर ने पाक से कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिए गए एक संबोधन में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला था कि विकासशील देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की कोशिश करते हुए भी लोगों को भूख से मरने से बचाएँ। प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के पास नेतृत्व करने का अवसर है लेकिन उन्हें धार्मिक अल्पसंख्यकों को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए। अन्यथा वे धार्मिक भेदभाव और अंतर-सांप्रदायिक संघर्ष द्वारा निर्मित एक और संकट खड़ा कर लेंगे।

USCIRF कमिश्नर जॉनी मूर के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों एक साथ इस लड़ाई में हिस्सेदारी की बात कही थी। ऐसे में अब अवसर है कि वह अपने देशवासियों को एक राह दिखाएँ और लोगों से किसी तरह का भेदभाव ना करने की अपील करें।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के कराची व सिंध प्रांत से कुछ ऐसी रिपोर्ट आई थी जिसमें एनजीओ व सरकारी अधिकारी हिंदू व ईसाई समुदाय के लोगों को भोजन देने से मना कर रहे थे और पूछे जाने पर जवाब दे रहे थे कि भोजन मुस्लिम लोगों के लिए हैं।

बता दें, ऐसे वाकयों को लेकर पिछले दिनों  एक स्थानीय ईसाई महिला का बयान भी आया था। बयान में महिला ने बताया था कि प्रशासन ने उन्हें राशन नहीं दिया। जब इसके पीछे वजह पूछी गई तो कहा कि राशन तभी मिलेगा जब आप ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह’ पढ़ेंगे। इसके बाद जब उन लोगों ने इससे मना कर दिया तो उन्होंने राशन देने से इनकार करते हुए चले जाने को कह दिया।

इसके अलावा एक व्यक्ति की भी वीडियो पाकिस्तान से वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में व्यक्ति कह रहा था,  ”हम भी यहीं के बाशिंदे हैं। हम भी पाकिस्तानी हैं। तो हमारा भी ख्याल करना चाहिए। जैसे सब लोगों के साथ कॉपरेट करते हैं। हमारे साथ भी करना चाहिए। हमारे पास भी छोटे-छोटे बच्चे हैं। हम भी गरीब लोग हैं। यहाँ के रहने वाले। मगर फिर हमारे साथ कोई कॉपरेट क्यों नहीं करता। दूसरे लोगों को दिया जाता है। हमें नहीं दिया जाता। ये गलत है न!”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -