Saturday, September 14, 2024
Homeरिपोर्टमीडियादिल्ली हाई कोर्ट ने वायर-क्विंट जैसों की याचिका को नहीं माना 'अर्जेंट', मोदी सरकार...

दिल्ली हाई कोर्ट ने वायर-क्विंट जैसों की याचिका को नहीं माना ‘अर्जेंट’, मोदी सरकार के IT नियमों को दी थी चुनौती

इस याचिका को फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म के तहत दायर किया गया है। इसी संस्थान के अंतर्गत द वायर वेबसाइट काम करती है। इस मामले में द क्विंट की सह संस्थापक ऋतु कपूर भी याचिकाकर्ता हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने नए सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती देने वाली मीडिया संस्थानों की याचिका को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस ज्योति सिंह की पीठ ने गुरुवार (मई 26, 2021) को इस पर सुनवाई की थी। इससे पहले इस मामले में मार्च में हाई कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया था।

मीडिया संस्थानों ने अपनी याचिका में इस मामले को मौलिक अधिकारों से जोड़ते हुए अर्जेंट बताया था। हाई कोर्ट ने कहा कि ये मामला अर्जेंट नहीं है, इसलिए इसकी सुनवाई 4 अगस्त तक के लिए स्थगित की जाती है है। मालूम हो कि आईटी मंत्रालय ने डिजिटल व सोशल मीडिया नियम 2021 को हाल ही में लागू किया है। कथित तौर पर ये नए अधिसूचित नियम ऑनलाइन मीडिया पोर्टलों और प्रकाशकों, ओवर-द-टॉप (ओटीटी प्लेटफॉर्म) और सोशल मीडिया मध्यस्थों के कामकाज को नियंत्रित करने वाले हैं। 

इसका हवाला देते हुए मीडिया गिरोह के टॉप नामी पोर्टल द क्विंट, द वायर समेत कई डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ने इन नियमों को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका को फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म के तहत दायर किया गया है। इसी संस्थान के अंतर्गत द वायर वेबसाइट काम करती है। इस मामले में द क्विंट की सह संस्थापक ऋतु कपूर भी याचिकाकर्ता हैं। इनके अलावा द न्यूज मिनट के एडिटर इन चीफ डी राजेंद्र और द वायर के फाउंडिग एडिटर एमके वेणु भी इस केस के याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं।

इस केस में वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन ने पहले याचिकाकर्ताओं के लिए नियमों के भाग 3 (जो डिजिटल मीडिया से संबंधित है) के तहत कठोर कदमों से अंतरिम सुरक्षा की माँग की थी। लेकिन पीठ ने कहा कि वह ऐसा अभी नहीं कर सकते। इसके साथ पीठ ने ये भी कहा कि यदि कोई कठोर कदम उठाया जाता है, तो याचिकाकर्ता तत्काल सुनवाई की माँग करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

इस याचिका में नए नियमों को अनुच्छेद 19 (1) (ए) और अनुच्छेद 14 के विरुद्ध कहा गया और अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला देकर कहा गया है कि प्रतिबंध केवल अनुच्छेद 19 (2) में उल्लेखित बातों के मुताबिक हो सकता है। द क्विंट जैसे न्यूज पोर्टल पहले ही इनके अधीन हैं, इसलिए ये नए नियम अनुच्छेद 19 (2) के हित में नहीं हो सकते। ये सब सिर्फ डिजिटल समाचार पोर्टलों की सामग्री को सीधे नियंत्रित करने की सरकार की एक चाल है।

बता दें कि सोशल मीडिया कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए भारत सरकार ने नए आईटी नियम बनाए हैं, जो 26 मई से प्रभावी हो गए हैं। भारत सरकार के नए आईटी नियमों के खिलाफ मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वहीं सरकार ने सभी कंपनियों को नोटिस भेजकर पूछा है कि नियम का पालन अब तक क्यों नहीं किया गया? केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्मों को बुधवार से लागू हुए नए नियमों के अनुपालन पर ब्योरा देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -