ABP न्यूज़ की एंकर रुबिया लियाकत पिछले कुछ दिनों से कैमरे से दूर थीं। स्वास्थ्य कारणों से वो अपना शो नहीं कर रही थीं। इससे बेचैन प्रशंसकों ने भी उनकी अनुपस्थिति को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालाँकि, सोमवार (1 नवंबर, 2021) को रुबिका लियाकत ने न्यूज़ स्टूडियो में वापसी की। जहाँ उनके प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे थे और उससे पहले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, वहीं कट्टरपंथियों का एक वर्ग ऐसा भी था जो अपनी हदें पार कर रहा था।
रुबिका लियाकत जब ABP न्यूज़ के दफ्तर में वापस लौटीं तो टीम ने इस पल को कैमरे में कैद किया। टीम को धन्यवाद देते हुए रुबिया लियाकत ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडियो के स्टेज पर चढ़ने से पहले वो नीची झुक कर भूमि को प्रणाम करती हैं। दरवाजे पर भी उन्होंने जमीन को छू कर प्रणाम किया। उससे पहले वो हाथ जोड़ कर प्रणाम की मुद्रा में नमस्ते करते दिखीं। इसे उन्होंने एक ‘सुंदर अनुभव’ बताते हुए अपना शो शुरू किया।
लेकिन, इस दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले अमन खान अलहिन्द ने लिखा, “दलाल रूह से बिका। भाई क्या त्रिपुरा भारत देश में नहीं है? क्या तुम्हारा न्यूज चैनल वहाँ के मुस्लिम लोगों पर हो रहे जुल्म को नहीं दिखा सकता? क्या तुम एक एंकर हो या दलाल? मै तुम भाँ$ मीडिया को दलाल ही मानता हूँ। किस जगह तुम लोग वहाँ के लोगों का दर्द दिखाए हो?” इसी तरह मोहम्मद रफीक ने पूछा कि इस्लाम की अच्छी जानकर होने के बावजूद वो शिर्क (मूर्तिपूजा या बहुदेववाद) क्यों कर रही हैं?
इस पर एक अन्य व्यक्ति नौशाद शाह ने जवाब दिया, “भाई धर्म के अच्छे जानकार नही पार्टी के दलाल अच्छे है।” कबीर युसूफ जई नाम के यूजर ने लिखा, “बहुत कमजोर ईमान है आपका तो। हर चीज चूम रही हो। ये चीजें ईमान की कमी है रुबिका जी।”
Bohot kamzor Iman hai apka to, har cheez chum rahi ho..ye sab Iman ki hi kami hai. Rubika ji
— kabir yusuf zai ( stop targeting muslims ) (@kabirkhan903) November 2, 2021
वहीं आजम खान नाम के यूजर ने लिखा, “इसके लिए पैसा ही सब कुछ है। इस्लाम से इसे कोई लेना-देना नहीं।”
Iske liye Paisa hi Sab Kuch Hai Hai Islam se iska Koi Lena Dena Nahin
— Azam Khan (@AzamKha71907964) November 2, 2021
‘खान साहब’ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैडम रुबिका, आप नोटों के टुकड़ों की खातिर अपना जमीर बेच चुकी हो। अंधभक्तों के अलावा आपको कोई भी नहीं सुनता। कोई देखना भी नहीं चाहता। काश मेरा ये कमेंट आपकी नस्लें देखें और आप पर शर्म करें।”
Madam rubika aap noto ke tukdo ke khatir apna zameer bech chuki ho andhbhakt ke alawa aapko koi bhi nhi sunta aur koi dekhna bhi nhi chahata ##kaash mera ye comments aapki nasle dekhe aur bole shame on w
— खान साहब (@imkhan0070) November 1, 2021
अखलाद खान ने तंज कसते हुए पूछा, “कुर्सी के पैर नहीं छुए रुबिका?”
कुर्सी के पैर नहीं छुए रूबिका?
— Akhlad khan (@BawaNaaved) November 1, 2021
मोहम्मद युसूफ ने टिप्पणी की, “पहले ही माफ़ी माँग ली, क्योंकि झूठ फैलाने जा रही हैं।”
Pehlae he maafi maang li kyu k pata hae jhooth failanae ja rahi hain.
— MD.Yousuf.☯ (@mdusaf) November 1, 2021
वहीं मारूफ अहमद सन्नी ने लिखा, “तुम्हारे चैनल में काम कर रहे सारे लोग बिकाऊ और बेशर्म है। तुम्हारे पिठपोछू करने वाले कोई और नहीं तुम्हारे चमचे ही हो सकते हैं। स्टूडियो से बाहर आकर पब्लिक से बात करो और महँगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी पर सवाल करो सरकार से। फिर वहाँ मिलेगा तुम्हें जनता का सच्चा प्यार।”
तुम्हारे चैनल में काम कर रहे सारे लोग बिकाऊ और बेशर्म है और तुम्हारे पिठपोछू करने वाले कोई और नहीं तुम्हारे चमचे ही हो हकते हैं, स्टूडियो से बाहर आकर पब्लिक से बात करो और महंगाई,भरष्टाचार, गरीबी, भुकमरी,बेरोजगारी पर सवाल करो सरकार से फिर वहाँ मिलेगा तुम्हें जनता का सच्चा प्यार 😄
— Maroof_Ahmad_Sunny معروف احمد سنی 🇮🇳 (@hallabolbhaktgo) November 2, 2021
वसीम खान नाम के यूजर ने लिखा, “इतना क्यों झुक रही हो? झुक कर लेने की आदत पड़ गई है। गलत मत समझो। मैं उस टॉनिक की बात कर रहा हूँ, जो मोदी जी लिया करते हैं।” वहीं मोहम्मद एहतेशाम ने लिखा, “ऑफिस आते वक्त इस तरह एंट्री का वीडियो कौन बनाता है मतलब इतनी आत्मुग्धता?”
इरफ़ान अंसारी ने लिखा, “चाटुकारिता के लिए भी इतनी तैयारी करनी पड़ती है?” नौशाद शाह ने लिखा, “सच में एहसास आप ही महसूस कर सकती हो क्योंकि हमने कभी किसी की दलाल-गिरी नहीं की तो हम कैसे एहसास महसूस कर सकते है।” एक अन्य मुस्लिम यूजर ने लिखा, “सारे अमल शिर्कीया हैं तुम्हारे। क्या मुस्लिम सिर्फ तुम्हारा नाम ही है?”
बता दें कि रुबिका लियाकत एबीपी न्यूज़ पर ‘हुंकार’ नाम के कार्यक्रम को होस्ट करती हैं। इस साल मई में उनकी माँ का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि माँ मुझ में हमेशा रहेंगी। ‘हुंकार’ के हालिया एपिसोड में उन्होंने आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच चल रही जुबानी जंग को कवर किया। कई प्रशंसकों को उन्होंने ट्विटर के जरिए उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वो कैमरे को काफी मिस कर रही थीं।