दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तुर्कमान गेट इलाके से मोहसीन नाम के एक शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मोहसीन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारतीय सेना की जासूसी करता था। वह पाकिस्तानी एंबेंसी के लगातार संपर्क में था और तीन बार पाकिस्तान भी जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसीन पाकिस्तान जाने वाले लोगों का वीजा लगवाने में बिचौलिए का काम करता था। वो पेशे से स्क्रैप डीलर है। मोहसीन इस मामले में पहले से गिरफ्तार हुए हबीबुर्रहमान के जरिए सेना के गिरफ्तार नायक परमजीत दहिया की बहन के बैंक अकाउंट में पाकिस्तान से आया पैसा भिजवाता था।
पुलिस ने बताया कि मोहसीन की गिरफ्तारी से ISI के दिल्ली लिंक्स की आगे और परतें खुल सकती हैं। वह हबीबुर्रहमान से पिछले तीन साल से जुड़कर भारतीय सेना की जासूसी और ISI के लिए काम करने की एक बीच की अहम कड़ी था। वहीं, हबीबुर्रहमान को पोखरण में फिलहाल सेना में मीट सप्लाई करने का टेंडर मिला हुआ था, इसके पहले मिले टेंडर में वो सेना को सब्जियाँ सप्लाई किया करता था।
बता दें कि इस मामले में पहले गिरफ्तार सेना के नायक परमजीत दहिया और हबीबुर्रहमान को क्राइम ब्रांच पोखरण और आगरा स्थित भारतीय सेना के दो अहम सेंटर लेकर भी गई थी, जहाँ पर सेंध लगाकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारतीय सेना की जासूसी करवा रहा था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि परमजीत साल 2018 से ही हबीबुर्रहमान के जरिए ISI के लिए काम कर रहा था।