Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाहिंदू बच्चों का खतना, मंदिर में शादी के बाद लव जिहाद और आबादी असंतुलन...

हिंदू बच्चों का खतना, मंदिर में शादी के बाद लव जिहाद और आबादी असंतुलन के साथ बढ़ते पॉक्सो मामले: नेपाल बॉर्डर पर बलरामपुर जिले में OpIndia Ground Report

ऑनलाइन मेल-मिलाप से लेकर मंदिर में शादी तक सब कुछ ठीक... लेकिन गलती से अगर मुँह से भगवान का नाम भी निकल जाए तो प्रताड़ना शुरू। अंततः मुस्लिम बनने से इनकार करने पर...

हाल में कई रिपोर्टें आई हैं जो बताती हैं कि नेपाल-भारत सीमा पर तेजी से डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है। मस्जिद-मदरसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए 20 से 27 अगस्त 2022 तक ऑपइंडिया की टीम ने सीमा से सटे इलाकों का दौरा किया। हमने जो कुछ देखा, वह सिलसिलेवार तरीके से आपको बता रहे हैं। इस कड़ी की 11वीं रिपोर्ट:

बलरामपुर जिले में नेपाल सीमा के जरवा की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे जगह-जगह इबादतगाहों को लेकर हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में आपको बताया था। बढ़ती मुस्लिम आबादी के कारण नेपाल में हुए लव जिहाद के मामले पर भी हमने रिपोर्टिंग की थी। यही हालात सीमा के इस पार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भी हैं। यहाँ लव जिहाद के मामले भी बढ़े हैं और उससे एक कदम आगे बढ़ कर हिंदू बच्चों को भी कट्टरपंथी इस्लामी अपना निशाना बना रहे।

यह रिपोर्ट एक सीरीज के तौर पर है। इस पूरी सीरीज को एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले में जनसंख्या के असंतुलन के कारण किसी एक जाति-विशेष (पढ़ें थारू जनजाति वाली रिपोर्ट) या समाज विशेष को तकलीफ है, ऐसी बात नहीं है। बदलते हालातों से संघर्ष उन सभी को करना पड़ रहा है, जो सीमावर्ती इलाकों में रहते हैं। बॉर्डर पर न सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर कब्ज़ा कर अवैध इबादतगाहों का बनते चला जाना एक बड़ी समस्या है बल्कि यहाँ रह रहे लोगों को लव जिहाद जैसे मामलों से भी जूझना पड़ता है।

हिन्दू बच्चों के खतने की दी गई धमकी

ऑपइंडिया को मिली शिकायत कॉपी के मुताबिक अप्रैल 2022 में नेपाल बॉर्डर के जरवा इलाके में रहने वाले मुल्ला जमील ने अपने घर काम करने वाली हिन्दू महिला को बहला-फुसला लिया। इसके बाद मुल्ला उस महिला को और उनके 4 बच्चों को लेकर कहीं चला गया।

पुलिस को मिली शिकायत में कहा गया कि मुल्ला जमील उसकी पत्नी (शिकायतकर्ता की पत्नी), 2 बेटियों और 2 बेटों को इस्लाम कबूल करवाना चाहता था। शिकायत में आरोप ये भी लगाया गया था कि पीड़ित के सभी नाबालिग बच्चों को सगीर मौलाना नाम के आरोपित के घर तुलसीपुर बाजार के पास एक गाँव में रखा गया था।

पुलिस में दी गई शिकायत

पीड़ित ने इसी शिकायत कॉपी में सगीर मौलाना और मुल्ला जमील को आरोपित बनाते हुए लिखा कि इन दोनों ने उनके बच्चों के खतना करवा देने की धमकी दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक इन बच्चों को मदरसे में उर्दू की शिक्षा भी दी जाने लगी थी और उन बच्चों के साथ उनकी माँ के बुलाने वाले नाम भी इस्लामी कर दिए गए थे। पीड़ित बॉर्डर क्षेत्र के हालौरा गाँव का निवासी है।

लड़की हिन्दू, मंदिर में अली से शादी… फिर इस्लाम कबूल नहीं करने की सजा

एक अन्य घटनाक्रम में वाराणसी की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दी कि उसे नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के पचपेड़वा के रहने वाले मुबारक अली ने शादी करके प्रताड़ित किया। पीड़िता ने वाराणसी पुलिस और मुख्यमंत्री को शिकायत देते हुए बताया कि ऑनलाइन ऐप से मिले मुबारक अली ने अपने परिवार सहित काशी आकर हिन्दू मंदिर से शादी की और अपने साथ घर ले गया। यहाँ तक सब ठीक था, दिक्कत इसके बाद शुरू हुई।

पीड़ित लड़की का कहना है कि शुरू में सभी धर्मों के लिए आस्था दिखाने वाला मुबारक अली नेपाल बॉर्डर इलाके में मौजूद गाँव खखादेई के अपने घर पर जाते ही बदल गया। आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगा, इसके खिलाफ उसके घर वाले भी कभी कोई विरोध नहीं करते थे।

आरोपित मुबारक अली

पीड़िता ने ऑपइंडिया को बताया कि कुछ दिनों बाद उसे एक बेटी पैदा हुई तो उसके पति मुबारक ने बेटी को अमीना और उसे फातिमा के नाम से बुलाना शुरू किया। इस बीच मुबारक अली अपनी पत्नी और सास से भी काम-धंधे के नाम पर काफी पैसे ले चुका था।

पीड़िता ने रोते हुए हमें बताया कि गलती से अगर उसके मुँह से भगवान का नाम भी निकल जाता था तो उसको प्रताड़ना मिलनी शुरू हो जाती थी। लड़की ने कहा कि आखिरकार जब उसने मुस्लिम बनने से इनकार कर दिया, तब उसको घर से निकाल दिया गया। अब वो बेसहारा अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रह रही हैं।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि अभी तक पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

आबादी का असंतुलन, बढ़ती लव जिहाद जैसी घटनाएँ

बलरामपुर जिला अदालत में पोक्सो मामलों के सरकारी वकील पवन शुक्ला ने ऑपइंडिया से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि क्षेत्र में मुस्लिम आबादी पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है। पवन शुक्ला ने यह भी बताया कि कई पीड़ित लड़कियों के साथ बहला-फुसला कर दुराचार होता है।

सरकारी वकील ने सीमावर्ती क्षेत्र के तुलसीपुर थानाक्षेत्र में एक हिन्दू परिवार का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उनकी नाबालिग बेटी को एक बालिग मुस्लिम ने कुछ वर्ष पहले अपने जाल में फँसाया था, जिसको सजा दिलाने के लिए वो अभी तक प्रयासरत हैं।

पवन शुक्ला के मुताबिक ऐसे मामलों में पॉक्सो एक्ट काफी प्रभावी होता है, बशर्ते गवाह और पीड़ित अपने स्टैंड पर कायम रहें। तुलसीपुर लव जिहाद वाले प्रकरण में उन्होंने गोपनीयता के लिहाज से यह बताया कि लड़की के बयान हो चुके हैं और आशा है कि जेल में बंद आरोपित को सजा मिलेगी।

पढ़ें पहली रिपोर्ट : कभी था हिंदू बहुल गाँव, अब स्वस्तिक चिह्न वाले घर पर 786 का निशान: भारत के उस पार भी डेमोग्राफी चेंज, नेपाल में घुसते ही मस्जिद, मदरसा और इस्लाम – OpIndia Ground Report

पढ़ें दूसरी रिपोर्ट : घरों पर चाँद-तारे वाले हरे झंडे, मस्जिद-मदरसे, कारोबार में भी दखल: मुस्लिम आबादी बढ़ने के साथ ही नेपाल में कपिलवस्तु के ‘कृष्णा नगर’ पर गाढ़ा हुआ इस्लामी रंग – OpIndia Ground Report

पढ़ें तीसरी रिपोर्ट : नेपाल में लव जिहाद: बढ़ती मुस्लिम आबादी और नेपाली लड़कियों से निकाह के खेल में ‘दिल्ली कनेक्शन’, तस्कर-गिरोह भारतीय सीमा पर खतरा – OpIndia Ground Report

पढ़ें चौथी रिपोर्ट : बौद्ध आस्था के केंद्र हों या तालाब… हर जगह मजार: श्रावस्ती में घरों की छत पर लहरा रहे इस्लामी झंडे, OpIndia Ground Report

पढ़ें पाँचवीं रिपोर्ट : महाराणा प्रताप के साथ लड़ी थारू जनजाति बहुल गाँव में 3 मस्जिद, 1 मदरसा: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी का ये है ‘पैटर्न’ – OpIndia Ground Report

पढ़ें छठी रिपोर्ट : बौद्ध-जैन मंदिरों के बीच दरगाह बनाई, जिस मजार को पुलिस ने किया ध्वस्त… वो फिर चकमकाई: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी – OpIndia Ground Report

पढ़ें सातवीं रिपोर्ट : हनुमान गढ़ी की जमीन पर कब्जा, झारखंडी मंदिर सरोवर में ताजिया: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, असर UP के बलरामपुर में – OpIndia Ground Report

पढ़ें आठवीं रिपोर्ट : पुरातत्व विभाग से संरक्षित जो जगह, वहाँ वक्फ की दरगाह-मजार: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, मुसीबत में बौद्ध धर्मस्थल – OpIndia Ground Report

पढ़ें नौवीं रिपोर्ट : 2 मीनारों वाली मस्जिदें लोकल, 1 मीनार वाली अरबी पैसे से… लगभग हर गाँव में मदरसे: नेपाल बॉर्डर के मौलाना ने बताया इसमें कमीशन का खेल – OpIndia Ground Report

पढ़ें दसवीं रिपोर्ट : SSB बेस कैंप हो या सड़क, गाँव हो या खेत-सुनसान… हर जगह मस्जिद-मदरसे-मजार: UP के बलरामपुर से नेपाल के जरवा बॉर्डर तक OpIndia Ground Report

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsनेपाल बलरामपुर लव जिहाद, नेपाल बलरामपुर मस्जिद मदरसा, नेपाल बलरामपुर मुस्लिम आबादी, बलरामपुर मुस्लिम आबादी, बलरामपुर झारखंडी मंदिर कर्बला, बलरामपुर झारखंडी मंदिर तजिया, भारत नेपाल सीमा मुस्लिम, बलरामपुर मुस्लिम कर्बला, बलरामपुर मुस्लिम ताजिया, नेपाल सीमा बलरामपुर जिला, बलरामपुर मुस्लिम, बलरामपुर मस्जिद, बलरामपुर मजार, बलरामपुर मदरसा, भारत नेपाल सीमा मुस्लिम, डेमोग्राफी चेंज, भारत नेपाल बॉर्डर डेमोग्राफी चेंज, नेपाल मुस्लिम, नेपाल मुसलमान, नेपाल बॉर्डर मुस्लिम, नेपाल बॉर्डर मस्जिद, नेपाल बॉर्डर मदरसा, नेपाल के मुस्लिम, डेमोग्राफी चेंज, नेपाल बॉर्डर डेमोग्राफी चेंज, नेपाल मुस्लिम डेमोग्राफी, nepal balrampur love jihad, nepal balrampur muslim population, balrampur UP muslim population, Nepal love jihad, Nepal muslim, Nepal India border, Nepal border muslim crime, Nepal border muslim, nepal border masjid mosque, nepal border madarsa, Nepal ke masjid, demography change, Nepal border demography change, balrampur masjid, balrampur majar, balrampur karbala,
राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -