जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पीड़ा एक बार फिर से आतंकियों के समर्थन में छलकी है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने आतंकियों के बचाव में कुतर्कों का सहारा लिया है। महबूबा ने मंगलवार (16 नवंबर) को श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय लोगों के मारे जाने पर चिंता व्यक्त की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ”हैदरपोरा मुठभेड़ में स्थानीय लोग (मालिक और एक डॉक्टर) मारे गए हैं। इस तरह से लोगों को एनकाउंटर में शील्ड बनाकर ले जाना ये गलत है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के जो दिल हैं वो हमसे और दूर होते जा रहे हैं, लोगों को ज्यादा गुस्सा आ रहा है, जिससे हालात सुधरने की जगह खराब हो रहे हैं।”
हैदरपोरा मुठभेड़ में स्थानीय लोग मारे गए हैं। इस तरह से लोगों को एनकाउंटर में शील्ड बनाकर ले जाना ये गलत है। जम्मू कश्मीर के लोगों के जो दिल हैं वो हमसे और दूर होते जा रहे हैं, लोगों को ज्यादा गुस्सा आ रहा है, जिससे हालात सुधरने की जगह खराब हो रहे हैं: PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती pic.twitter.com/WpC3rGRgYV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
जबकि चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा, ”पुलिस के अनुसार, श्रीनगर के हैदरपोरा में सोमवार को हुई एक मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों की फायरिंग में एक डॉक्टर मारा गया था। ऐसे लोगों को सफेदपोश आतंकवादियों द्वारा चलाए जा रहे आंतकी गतिविधियों से सर्तक होना चाहिए।”
Srinagar | All disabled Kashmiris must be enabled & empowered to work, which is why we came up with Saksham Hum Saksham Kashmir Saksham Bharat, an Artificial Limb Fitment Camp; more than 1100 people got benefitted during this 2-month programme: Lt Gen DP Pandey, GOC, Chinar Corps pic.twitter.com/8pDIUAipxy
— ANI (@ANI) November 16, 2021
वहीं, कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि श्रीनगर के हैदरपोरा में एक निजी इमारत में चल रहे अवैध कॉल सेंटर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही पुलिस, 2RR और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को घेर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके स्थानीय सहयोगी समेत चार लोग मारे गए। मृतकों में मकान मालिक और एक डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने आतंकी का सहयोगी बताया है। हालाँकि, उनके परिवार वालों ने पुलिस के आरोप से इनकार किया है।
In order to show the suspect call centre in the building, the owner of the building namely Altaf Ahmad as well as the tenant namely Mudasir Ahmad were also called to accompany the search party: Kashmir Police
— ANI (@ANI) November 16, 2021
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में ने सोमवार की शाम को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बताया कि बीते रविवार को जिस आतंकी ने श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था, उसे भी मुठभेड़ में मार गिराया गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का इससे पहले भी देश की सेना के खिलाफ विवादित बयान सामने आ चुका है। पिछले महीने एक वायरल वीडियो में महबूबा ने कहा था, ”ये कैसा सिस्टम है इनका। कोई हमारे मुल्क की गोली से मरे तो ठीक, लेकिन आतंकी की गोली से मरे तो गलत कैसे?”