जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ-पूछकर 26 निर्दोषों की हत्या किए जाने के 13 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए, आतंकियों के 9 गढ़ तबाह किए गए और पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस तबाह कर दिए गए। बीच में पाकिस्तान ने 400 ड्रोन से भारत पर हमला किया, लेकिन ‘पृथ्वी’, ‘आकाश’ और S-400 जैसे हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने सब मार गिराया। फिर अचानक से शनिवार (10 मई, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा की।
फिर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर के कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आपस में बातचीत करके सभी प्रकार के हमलों को रोकने का समझौता किया है। इसके बाद आम लोग आक्रोशित हो गए और पूछने लगे कि जब पाकिस्तान को और सबक सिखाने का मौका हमारे पास था, फिर अचानक से सीजफायर क्यों। दावा किया गया कि अमेरिका ने उसमें मध्यस्थता की है। नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद पाकिस्तान को अपने परमाणु जखीरे के खात्मे का डर था, इसीलिए वो गिड़गिड़ाते हुए ट्रम्प के पास पहुँचा।
अब जनाक्रोश के बीच भारतीय वायुसेना का नया बयान आया है, जो दिलचस्प है। IAF ने ऐलान किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी ख़त्म नहीं हुआ है। अपने बयान में भारतीय वायुसेना ने कहा, “हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सौंपे गए कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह अभियान सुनियोजित और संयमित ढंग से, राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप चलाया गया। चूँकि अभियान अभी भी जारी है, इसीलिए विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।”
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
साथ ही भारतीय वायुसेना ने सभी से अनुरोध किया है कि वो किसी भी प्रकार की अटकलें लगाने या अपुष्ट जानकारी प्रसारित करने से बचें। IAF द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘Ongoing Operation’ बताए जाने का अर्थ है कि ये चालू है, अभी ख़त्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में जमकर भ्रामक सूचनाएँ फैलाई हैं और कई भारतीय भी इस कारण भ्रमित हो गए। राफेल मार गिराए जाने से लेकर भारतीय सैन्य ठिकानों को तबाह करने जैसे कई दावे बिना किसी सबूत के चलाए गए।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ रविवार (11 मई, 2025) को भी एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। आधी रात के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी सीजफायर के उल्लंघन की कोई ख़बर सामने नहीं आई है। जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP शेष पाल वैद्य ने कहा है कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करता, ये एक द्विपक्षीय मुद्दा है और रहेगा।