पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर का उल्लंघन कर अपनी नापाक नीयत का एक बार फिर प्रमाण दे दिया। उसने जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर युद्ध विराम होने के बावजूद गोलियाँ चलाईं और बम छोड़े। ये हरकत उसने सीजफायर होने के महज 3 घंटे बाद ही की।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में रात भर में धमाकों की आवाज आती रही। वही वहाँ कई ड्रोन उड़ते भी दिखाई दिए। खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस पर पुष्टि की। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा- कोई सीजफायर नहीं है। एयर डिफेंस यूनिट ने अभी गोलीबारी शुरू की है।
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
सामने आई इस वीडियो में ताबड़तोड़ धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है। वहीं अखनूर जिले में भी फायरिंग की घटना हुई और जोगवां में भी। इसी तरह राजौरी और पुंछ में भी नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया जबकि नगरोटा और उधमपुर में पाकिस्तानियों ने ड्रोन से हमले के प्रयास किया।
उधमपुर में उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में उस ड्रोन नष्ट किया, लेकिन उसके मलबे की चपेट में आने से हमारे एक जवान (सुरेंद्र सिंह मोगा, राजस्थान के झुंझनू से) बलिदान हो गए। नगरोटा में भी सेना पर भी फायरिंग की जानकारी सामने आई। यहाँ भी घटना में एक जवान के घायल होने का मालूम चला है।

देर रात खबरें ये भी आई कि पाकिस्तानियों ने जैसलमेर को भी निशाना बनाया। बताया गया कि वहाँ भी 6 धमाके सुनाई पड़े। जैसलमेर के अलावा बाड़मेर और श्रीगंगानगर में भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले हुए।
पाकिस्तान की इस हरकत के बाद राजस्थान, पंजाब और गुजरात समेत तमाम जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं बॉर्डर वाले जिलों में बिजली काट दी गई और लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई।
इन सारी घटनाओं के बाद देश की सेना हाई अलर्ट पर है। पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन कुछ समय बाद ही कर दिया और देश में जगह-जगह हमले के प्रयास किए।
इन सारी घटनाओं के बाद देश की सेना हाई अलर्ट पर है। पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन कुछ समय बाद ही कर दिया और देश में जगह-जगह हमले के प्रयास किए। जबकि 10 मई की शाम को ये सामने आया थाा कि सीजफायर के लिए पाकिस्तान ने भारत से संपर्क किया है, जिसके बाद भारत युद्ध विराम के लिए तैयार हो गया है।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "An understanding was reached this evening between the DGMOs of India and Pakistan to stop the military action that was going on for the last few days. For the last few hours, this understanding is being violated by Pakistan.… pic.twitter.com/BNGnyvTnUH
— ANI (@ANI) May 10, 2025
इस बाबत 10 मई को, पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय DGMO से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में दोनों पक्षों ने शाम 5 बजे से सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई। यह जानकारी भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की। उन्होंने बताया कि यह समझौता पूरी तरह से द्विपक्षीय था और इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं थी।