‘अपनी पॉलिसी, अपना प्रोपेगेंडा’ – वाली मनमानी बड़ी-बड़ी IT कंपनियों की शायद अब नहीं चलने वाली है। बुधवार (3 फरवरी 2021) को केंद्र सरकार ने ट्विटर को स्पष्ट कह दिया है कि ‘किसान’ प्रदर्शन को लेकर जितने भी भड़काऊ ट्वीट हैं, उन्हें हटाया जाए वरना जेल और जुर्माना दोनों के लिए कंपनी तैयार रहे।
केंद्र सरकार ने 257 अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश ट्विटर को दिया था। ये सभी अकाउंट #ModiPlanningFarmerGenocide (किसानों के नरसंहार के लिए मोदी की प्लानिंग) नाम से हैशटैग चला रहे थे।
ट्विटर ने केंद्र सरकार की शिकायत पर शुरुआत में इन 257 अकाउंट्स पर रोक (withheld) लगाई थी। 1 फरवरी 2021 को लगाई गई यह रोक लगभग एक मजाक था। क्योंकि यह कुछ मिनटों-घंटों में ही हटा लिया गया। कंपनी ने ‘फ्री स्पीच’ और ‘समाचार के लायक कंटेंट’ का हवाला देकर इन अकाउंट्स को रिस्टोर कर दिया था।
IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को ट्विटर के बारे में कहा – “ट्विटर एक माध्यम है। वह सरकार का आदेश मानने के लिए बाध्य है। ऐसा नहीं करने पर कानून के अनुसार उस पर कार्रवाई करने के लिए सरकार स्वतंत्र है। नरसंहार के लिए उकसाना ‘फ्री स्पीच’ नहीं हो सकता। यह कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है। “
भड़काऊ कंटेंट को माध्यम देकर लोगों तक फैलाने के लिए IT एक्ट के सेक्शन 69A (3) के तहत ट्विटर इंडिया के सीनियर ऑफिसर को 7 साल तक की जेल और कंपनी पर जुर्माना – दोनों का प्रावधान है।
#ModiPlanningFarmerGenocide के हैशटैग के साथ भड़काऊ कंटेंट ट्वीट करने वालों में प्रमुख नाम थे – किसान एकता मोर्चा, BKU एकता उग्रहन, कारवाँ मैगजिन, सीपाआई नेता मोहम्मद सलीम और कथित एक्टिविस्ट हंसराज मीणा।
सोशल मीडिया पर बैन
युगांडा में राष्ट्रपति ने 12 जनवरी को ट्विटर और फेसबुक के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया। राष्ट्रपति मुसेवेनी ने कहा, “इन प्लेटफॉर्म्स का समान रूप से उपयोग किया जाना चाहिए। यदि आप किसी पक्ष को लेना चाहते हैं, तो आप युगांडा में काम नहीं कर सकते, क्योंकि युगांडा हमारा देश है हम उन्हें यह तय करने नहीं दे सकते कि कौन अच्छा है और कौन बुरा।”
Myanmar state-run internet provider blocks Facebook services: Reuters
— ANI (@ANI) February 3, 2021
म्यांमार में नई-नवेली सैन्य सत्ता ने 4 फरवरी 2021 को फेसबुक को ब्लॉक कर दिया। वहाँ की सरकारी इंटरनेट प्रोवाइडर MPT ने फेसबुक को ही ब्लॉक कर दिया। फेसबुक के साथ-साथ इसके मैसेंजर, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप को भी ब्लॉक किया गया है। MPT के अलावा प्राइवेट टेलिनॉर (Telenor) ने भी म्यांमार सरकार का आदेश मानते हुए फेसबुक को ब्लॉक किया।