Thursday, June 19, 2025
Homeदेश-समाजनिहंगों ने तलवार से हमला कर युवक को मार डाला, देखती रही आसपास खड़ी...

निहंगों ने तलवार से हमला कर युवक को मार डाला, देखती रही आसपास खड़ी भीड़: स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू चबाने का आरोप

दोनों निहंग सिखों का नाम चरणजीत सिंह और तरुणदीप सिंह बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में हमला करने वाले निहंगों के साथ में एक अन्य तीसरा व्यक्ति भी था।

पंजाब के अमृतसर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के एक व्यक्ति को बस इसलिए काट दिया गया, क्योंकि उसने एक निहंग की पगड़ी पर हाथ डाला था। युवक का नाम हरमनजीत सिंह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वो शराब के नशे में था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृतसर में बुधवार (7 सितंबर, 2022) की रात गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले रास्ते में हरमनजीत सिंह का दो निहंगों के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े में एक निहंग सिख की पगड़ी (दस्तार) उतर गई और गुस्से में दो निहंगों और एक सिख युवक ने मिलकर युवक पर तलवार से हमला कर दिया। घटना में बुरी तरह घायल हरमनजीत की मौत हो गई।

दोनों निहंग सिखों का नाम चरणजीत सिंह और तरुणदीप सिंह बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में हमला करने वाले निहंगों के साथ में एक अन्य तीसरा व्यक्ति भी था। पुलिस ने उस तीसरे युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि जब ये तीनों लोग युवक पर धारदार हथियार से हमला कर रहे थे, तब आस-पास खड़ी भीड़ में से किसी ने भी रोकने का प्रयास तक नहीं किया।

मृतक तरनतारन रोड हरमनजीत सिंह चाटीविंड निवासी था। इस मामले में पुलिस में जानकारी दी है कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि निहंगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, निहंगों का यह कहना है कि वह व्यक्ति नशे की हालत गली में घूम रहा था और उसने इस पवित्र जगह पर तंबाकू चबाने का अपराध किया।

निहंगों के मुताबिक, इसी बात पर उन्हें गुस्सा आया। मृतक के परिजनों का कहना है कि शाम के समय किसी का फोन आने के बाद वह घर से निकला था, मगर लौटा नहीं। बता दें घटना की जानकारी पुलिस को लगने के जब पुलिस मौके पर पहुँची तो हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए थे। पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मंत्रोच्चार के साथ क्रोएशिया में हुआ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत, कई प्रोजेक्ट्स पर भी हस्ताक्षर : PM ने कहा- आतंकवाद मानवता का दुश्मन, रक्षा...

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रोशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ राष्ट्रपति जोरन मिलानोविच से मुलाकात की। दोनों देशों ने कई क्षेत्रों में साथ काम करने की बात कही।

अगर ईरान नहीं आया बाज, तो हम भी करेंगे हमला: ट्रंप ने किया ऐलान, खामेनेई बोला- US बीच में आया तो अंजाम बुरा होगा

ट्रंप ने ईरान पर हमले को दी मंजूरी। ईजरायली हमलों से ईरान में 639 लोगों की मौत। ईरान ने कहा अमेरिका युद्ध में शामिल होगा, तो परिणाम बुरे होंगे।
- विज्ञापन -