Friday, November 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत से बातचीत के लिए अमेरिकी प्रवक्ता से गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तानी पत्रकार, तंग हो...

भारत से बातचीत के लिए अमेरिकी प्रवक्ता से गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तानी पत्रकार, तंग हो फटकारा: BBC डॉक्यूमेंट्री पर भी कर दी थी बोलती बंद

"अमेरिका ये फैसला नहीं कर सकता है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से किस तरह बातचीत करें। हम जो कर सकते हैं, वो है रचनात्मक बातचीत का समर्थन।"

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस से गुरुवार (9 मार्च 2023) को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बार-बार पूछा कि अमेरिका भारत से पाकिस्तान की बातचीत क्यों नहीं करवा रहा है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News के पत्रकार (अब सस्पेंड) जहाँजैब अली (Jahanzaib Ali) ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस से पूछा, “पाकिस्तान ने कई बार भारत के साथ शांति वार्ता करने की पेशकश की, लेकिन भारत सरकार इससे बचने की कोशिश करती है। इसलिए जब आप (नेड प्राइस) भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करते हैं तो वे क्या कारण बताते हैं? भारत लंबित मुद्दों पर पाकिस्तान से क्यों बात नहीं करना चाहता है?”

इसको लेकर नेड प्राइस ने जोर देते हुए कहा, “हम रचनात्मक बातचीत का समर्थन करते हैं। हम भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे पुराने विवादों को हल करने के लिए कूटनीति का समर्थन करते हैं। हम एक भागीदार हैं और किसी भी तरह से दोनों की बातचीत हो इसका समर्थन करते हैं।” हालाँकि, अमेरिका ने यह साफ कर दिया कि बातचीत का फैसला दोनों पड़ोसी देशों को खुद करना होगा। यह अमेरिका का काम नहीं है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के तरीकों को तय करे।

अमेरिका के यह स्पष्ट किए जाने के बावजूद कि भारत और पाकिस्तान को खुद बातचीत करने का फैसला करना होगा, अली ने नेड प्राइस को बार-बार एक ​ही प्रश्न पूछकर परेशान किया। पाकिस्तानी पत्रकार ने अपनी बात को दोहराते हुए फिर पूछा, “कई विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के पास दोनों देशों (पाकिस्तान और भारत) के बीच मध्यस्थता करने की शक्ति और अधिकार है, तो आप मध्यस्थता क्यों नहीं करवाते?”

प्राइस ने अली को फटकारते हुए कहा, “क्योंकि ये फैसले देश खुद लेते हैं। अगर वे अमेरिका की किसी विशेष भूमिका के लिए सहमत होते हैं, तो अमेरिका दोनों देशों के सहयोगी के तौर पर उस प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए तैयार है, जो हम जिम्मेदारी के साथ कर सकते हैं। लेकिन अमेरिका ये फैसला नहीं कर सकता है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से किस तरह बातचीत करें। हम जो कर सकते हैं, वो है रचनात्मक बातचीत का समर्थन। हम लंबे समय से चले आ रहे संघर्षों को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं।”

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर पाकिस्तानी पत्रकार को फटकारा

गौरतलब है कि इससे पहले इस साल जनवरी में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने जलील अफरीदी नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी थी। नेड प्राइस ने कहा था कि उन्हें बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में तो जानकारी नहीं है, लेकिन अमेरिका और भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के ऐसे साझा मूल्यों के बारे में जानकारी है जो दोनों देशों के संबंध को मजबूत बनाते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) ने भी ‘अल अरेबिया न्यूज’ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि भारत के साथ तीन युद्ध लड़कर पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं हिंदू हूँ इसलिए प्रोफेसर एहतेशाम 3 साल से जान-बूझकर कर रहे हैं फेल’: छात्रा के आरोप पर AMU का दावा- नकल करते पकड़ी...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक हिन्दू छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम ना होने के कारण उसे लगातार फेल किया जा रहा है।

लोकसभा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, मुस्लिमों को साधने में जुटे 180 NGO: रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बढ़ते दखल पर TISS...

महाराष्ट्र में बढ़ती मुस्लिमों की आबादी का परिणाम क्या होता है ये मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में हमने देखा था। तब भी मुस्लिमों को इसी तरह एकजुट करके वोट कराया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -