दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित होने के बाद रामायण ने लोकप्रियता के नए आयाम गढ़े हैं। रामायण के लगातार ट्रेंड करने के कारण इससे जुड़ी कई बातें आजकल सुर्खियाँ बटोर रहीं हैं। इसके हर किरदार, हर संवाद की चर्चा हो रही है। खासकर, सोशल मीडिया में।
चर्चा का एक विषय रामायण में एक ही एक्टर द्वारा निभाए गए कई सारे किरदार भी हैं। बात हो रही है असलम खान की। उन्होंने रामायण सीरियल में राक्षस, ऋषि, सीता स्वयंवर में भजन गायक, गुप्तचर, समुद्र देव जैसे कई अहम किरदार निभाए हैं।
नारद को फोन पर दिए गए इंटरव्यू में रामायण में भिन्न-भिन्न भूमिकाएँ निभाने वाले असलम खान ने अपने जीवन के बारे में भी बताया है। उन्होंने बताया कि वे पहले एक्टिंग के क्षेत्र में नहीं आना चाहते थे। उनकी रेलवे में नौकरी भी लग गई थी। लेकिन पिता ने रेलवे ज्वाइन नहीं करने दी और कहा कि कोई प्राइवेट नौकरी तलाशो। इसी दौरान उन्होंने कुछ छोटे-मोटे रोल किए और फिर रामायण में काम करने का मौका मिल गया।
झाँसी में जन्मे और मुंबई में परवरिश पाए असलम खान इस इंटरव्यू में बड़े मलाल के साथ कहते हैं यदि उन दिनों सोशल मीडिया होता तो उन्हें करियर में काफी मदद मिलती। बावजूद इसके 33 साल बाद वापस से चर्चा में आने और लोकप्रियता पाने पर असलम खान बेहद खुश हैं और सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करते हैं।
यूँ तो असलम खान पिछले कई दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हैं, लेकिन आज प्रसारित एपिसोड में जब वे समुद्र देव के रूप में नजर आए, तबसे उन पर मजेदार कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई। वे टॉप ट्रेंडिंग में आ गए।
उपासना भट्ट नामक यूजर ने लिखा, ‘समुद्र देव, अब तो मुझे ऐसा लग रहा है दुग्गल जी मेरे घर में भी कहीं हो सकते हैं। हर जगह दुग्गल जी।’
#Ramayana
— Upasana Bhat (@Upasana_Bhat) April 11, 2020
Legend is here Again..😂😂
Haare pyare duggal ji phir naye awatar mei😂😂 pic.twitter.com/sj2yzG0PUn
एक अन्य यूजर ने ट्वीट में लिखा कि असलम खान हर रोल के लिए खुद को परमानेंट बताते होंगे।
Director : समुद्र देव ka role kise karna chahiye?
— Shreya♥ (@Ms_Mercurial) April 11, 2020
Duggal sahab: #Ramayan #SamudraDev 😂😂😂 pic.twitter.com/nma3lAG0Sg
वहीं असलम खान के बेटे ने अपने पिता की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे काफी गर्व है कि दूरदर्शन पर रामायण का फिर से टेलीकास्ट हो रहा है। मेरे पिता सर असलम खान ने इस शो में कई बड़े सपोर्टिंग रोल्स निभाए। रामायण की टीम को बेहद शुक्रिया।
A very proud moment for me right now and thanks for airing the #RamayanOnDDNational as my father Sir Aslam Khan has been a part of a major supporting role.
— Zaigam (@zaigam_zaigam3) April 5, 2020
A very thanks to all the #Ramayan team @SagarRamN @TheArunGovil @DipikaChikhalia @LahriSunil @imArvindTrivedi @DDNational pic.twitter.com/MJYrZO5bBG