Friday, October 4, 2024
Homeसोशल ट्रेंडऐसे कैसे चलेगा खान साहब... पुलिस का ये अंदाज देख भौंचक रह गए लोग

ऐसे कैसे चलेगा खान साहब… पुलिस का ये अंदाज देख भौंचक रह गए लोग

"खान साहब को कूल भी बनना है, खान साहब को हेयर स्टाइल भी दिखाना है, खान साहब को हीरो वाली बाइक भी चलाना है, पर खान साहब को ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करना, ऐसे कैसे चलेगा खान साहब।"

पुलिस वाले भी हमारी आप की तरह हाड़-मांस के ही बने होते हैं। फिर भी अमूमन उनका ह्यूमर खाकी के पीछे छिप जाता है। लेकिन, पुणे पुलिस ने अपने ह्यूमर से सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है। वैसे पुणे पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसे ट्वीट आते हैं कि जिन्हें पढ़कर यूजर खुद ही रीट्वीट करने पर मजबूर हो जाए। पुणे पुलिस यूजर्स से उनकी भाषा में बात करने के लिए मशहूर है। अभी ये हालिया उदाहरण देखिए। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट के जरिए उनसे एक बाइक चालक की शिकायत की। यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि खान साहब बिना हेलमेट के फैंसी नंबर प्लेट लगा कर गाड़ी चला रहे हैं, इन पर जरूरी कार्रवाई की जाए।

लेकिन, यहाँ इस शिकायत पर अन्य शहरों की पुलिस की तरह पुणे पुलिस ने यूजर को केवल इस मामले पर संज्ञान लेने का आश्वासन ही नहीं दिया। पुणे पुलिस ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। पुणे पुलिस यूजर्स की शिकायत पर लिखती है, “खान साहब को कूल भी बनना है, खान साहब को हेयर स्टाइल भी दिखाना है, खान साहब को हीरो वाली बाइक भी चलाना है, पर खान साहब को ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करना, ऐसे कैसे चलेगा खान साहब।”

देखते ही देखते पुणे पुलिस का ये पोस्ट वायरल हो गया। अभी तक पुणे पुलिस के इस ट्वीट पर 5.6k रीट्वीट्स हैं, जबकि 20.4K लाइक आ चुके हैं। पुणे सिटी के पुलिस कमिश्नर के आधिकारिक हैंडल से भी इसे रिट्वीट किया गया है।

एक यूजर लिखता है, “मेरी तो हँसी नहीं रुक रही है, वैसे कितने का चालान काटा है सर, ये भी ट्वीट करना चाहिए था। बेचारा नवाब बन रहा था पूरी नवाबी तो एक फोटो अपलोड होने से निकाल गई।”

पुणे पुलिस के इस ट्वीट के बाद लोग अन्य बाइकों की भी फोटो डालने लगे और उन लोगों को भी सबक सिखाने को कहा। कुछ इसे सीएए और एनआसी से जोड़कर चुटकी लेने लगे कि अगर खान साहब कागज़ नहीं दिखाएँगे तो कितने का जुर्माना लगेगा।

बता दें, सोशल मीडिया पर युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन ले लिया है। जिसके लिए उन्होंने यूजर को बकायादा चालान नंबर बताते हुए सूचित भी किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पैगम्बर मोहम्मद के वंशज को भी मार गिराया इजरायल ने: हफ्ते भर पहले ही बना था हिजबुल्लाह का सरगना, इस्लामी बता रहे थे इसे...

इजरायल ने इस्लामी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के नए सरगना हाशिम सैफिद्दीन को भी मार गिराया है। उसे लेबनान के भीतर एक हवाई हमले में मार दिया गया।

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -