उत्तर प्रदेश के हाथरस केस को लेकर कॉन्ग्रेस लगातार योगी सरकार को घेरने की कोशिश में लगी है। ऐसे में आज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की एक वी़डियो सोशल मीडिया पर आई। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर ‘एक्ट लाइक पप्पू’ ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड में लोग क्या पोस्ट कर रहे हैं और राहुल गाँधी की वीडियो में क्या है, आइए जानते हैं।
दरअसल, आज राहुल गाँधी अपने काफिले के साथ हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी यूपी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई। मगर वह आगे बढ़ते रहे और पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करती रही। इसी बीच वह थोड़ी दूर जाकर झाड़ियों में गिर गए और यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई।
इसके बाद राहुल ने बयान में कहा, “देखो, पुलिस ने कैसे मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही घूम सकते हैं? क्या आम आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता?” उन्होंने आगे कहा, “हमारी गाड़ी रोक दी गई, इसलिए हम पैदल चलने लगे।”
अब एक ओर जहाँ इस घटना में राहुल गाँधी के चोटिल होने का दावा कॉन्ग्रेस की ओर से किया जा रहा है, वहीं राहुल गाँधी का यह वीडियो देखते वक्त यह प्रतीत हो रहा है कि वह सुरक्षित जगह देखने के बाद घास के ऊपर खुद ही गिर गए थे।
इसीलिए सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो देखकर लोग राहुल गाँधी की चुटकी ले रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स शेयर करके ये कहना चाह रहे हैं कि राहुल गाँधी को धक्का देकर नहीं गिराया गया। वह जमीन पर खुद गिर गए। अपनी इसी बात को सारे यूजर्स #ActLikePappu के अंतर्गत रख रहे हैं।
घटना की वीडियो शेयर करके लिखा जा रहा है,”यही राहुल गाँधी की प्रतिबद्धता है। हर कोई उन्हें गिरने से रोकता रहा। लेकिन बंदे ने डिसाइड कर लिया था कि गिरेगा तो गिरके ही माना।”
यूजर्स एक बच्चे की वीडियो पर राहुल का मीम बनाकर भी ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक झूले पर जाकर हल्के से हाथ मारता है और जब झूला वापस उसके पेट से टच होचा है तो वह खुद ही जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा है। लोगों का इस वीडियो पर कहना है कि आज राहुल गाँधी ने नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर यही मेलोड्रामा किया।
Today Pappu @RahulGandhi at Noida Express Highway. 😂#ActLikePappu pic.twitter.com/m3yntsfz1o
— Malabika Parasar🇮🇳 (@MalabikaParasar) October 1, 2020
एक डेलीसोप की वीडियो भी आज की स्थिति के साथ जोड़ कर शेयर की जा रही है और पूछा जा रहा है ओवरएक्टिंग किसने अच्छी की। एक तरफ राहुल की वीडियोज हैं और दूसरी तरह डेली सोप का सीन, जिसमें धक्का मिलने पर लड़की पर्दा पकड़ती है और सीन ऐसे शूट होता है जैसे खुले पर्दे में उसका गला फँस गया।
Overacting of Rahul Gandhi pic.twitter.com/P2tVO1lvSg
— The Viral Mirchi (@TheViralMirchi) October 1, 2020
बता दें, अधिकांश लोग जहाँ मीम्स को लेकर राहुल की चुटकी ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप बाते भी कर रहे हैं। एक अकाउंट से लिखा गया है, “साफ़ दिख रहा है पुलिस वाला राहुल गाँधी को गिरने से बचाने की कोशिश कर रहा है, जब अचानक कोई गिरने लगता है तो बचाने वाला ये नहीं देखता की मैं क्या पकड़ रहा हूँ, लेकिन जिनकी मानसिकता ही घटिया हो उनकी सोच कोई बदल नहीं सकता।”
साफ़ दिख रहा है पुलिस वाला @RahulGandhi को गिरने से बचाने की कोशिश कर रहा है, जब अचानक कोई गिरने लगता है तो बचाने वाला ये नहीं देखता की मैं क्या पकड़ रहा हूँ, लेकिन जिनकी मानसिकता ही घटिया हो उनकी सोच कोई बदल नहीं सकता #ActLikePappu #ड्रामेबाज_भाईबहन #PriyankaGandhi #RahulGandhi https://t.co/V9YbP8RKYb
— Social Tamasha (@SocialTamasha) October 1, 2020
इस हैशटैग में राहुल गाँधी को लोग ड्रामेबाज और नेमार जूनियर से जोड़ कह रहे हैं। इसके अलावा उनके पुराने वीडियोज शेयर करके सवाल पूछ रहे हैं कि इलेक्शन में गिरने के बाद और कितना गिरोगे।
According to sources Shri @RahulGandhi get confused between push and pull🥳🥳🥳#ActLikePappu pic.twitter.com/VGtu2NrXDx
— Mr. ☀💡 (@R_Raja_Ji) October 1, 2020
कुछ का कहना है कि राहुल गाँधी पुश और पुल के बीच फर्क करना भी नहीं जानते हैं, क्योंकि तस्वीर में साफ दिख रहा है पुलिस उन्हें खींच रही है और वह नीचे गिर रहे हैं।
अरे ये तो गिर पड़े। pic.twitter.com/tjIY05GCsa
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 1, 2020
राहुल गाँधी के गिरने की यह वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि भाजपा नता गिरिराज सिंह भी बॉलीवुड का गाना शेयर करके कहते हैं, “अरे ये तो गिर पड़े।”
Close enough #ActLikePappu pic.twitter.com/4v8nOxBgKH
— The Intrepid (@Theintrepid_) October 1, 2020
कुछ राहुल गाँधी के प्रशंसक भी हैं जो इस हैशटैग का इस्तेमाल करके उन्हें ‘पप्पू’ बोले जाने पर सवाल उठा रहे हैं। आकाश नाम का यूजर कहता है, “हम भले ही उन्हें उनके भाषणों के लिए पप्पू बोल लें। लेकिन सच है कि वही एक नेता है जिसने रेप पीड़िता के घरवालों का समर्थन किया।”
We may all call him #pappu for his speeches…. But truth is…. he’s the only leader who’s always there to support the family of rape victims…….. 🚫
— Akash Mendhe (@_beingrebel_) October 1, 2020
.#HathrasHorror #ActLikePappu https://t.co/pz5bFZBvJU pic.twitter.com/pGCwbYnvgv
Award for best Comic role goes to … pic.twitter.com/aKqHfayRzV
— Rishi Bagree (@rishibagree) October 1, 2020