भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद एक्टर सिद्धार्थ ने उनसे माफी माँगी है। 11 जनवरी 2022 को देर रात सायना के नाम माफी पत्र जारी करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा कि उन्होंने जो घटिया जोक लिखा था वो उसके लिए क्षमा माँगते हैं।
अपने माफी पत्र में उन्होंने लिखा, “सायना, मैं अपने कठोर जोक के लिए आपसे माफी माँगना चाहता हूँ जिसे मैंने आपके ट्वीट की प्रतिक्रिया में कुछ दिन पहले लिखा था। मैं आपकी कई बातों पर सहमत नहीं होता हूँ लेकिन मेरी नाराजगी या गुस्सा जब मैंने आपका ट्वीट पढ़ा, मेरे शब्दों या लहजे को जस्टिफाई नहीं कर सकता है। मुझे मालूम है कि मैं उससे अच्छा कह सकता था। रही बात मजाक की तो अगर उस मजाक को समझाना पड़े तो जाहिर है वो अच्छा जोक नहीं है। मैं उस मजाक की माफी माँगता हूँ जो सही से नहीं पहुँच पाया।”
Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 11, 2022
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, “हालाँकि मैं बताना चाहता हूँ कि शब्दों का खेल और हास्य की कोई गलत भावना नहीं थी जैसा कि लोगों ने समझा। मैं एक कट्टर नारीवादी साथी हूँ और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे ट्वीट में कोई जेंडर निहित नहीं था। मेरा निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था। मैं आशा करता हूँ कि हम इन बातों को भूलेंगे और आप इस पत्र को स्वीकार करेंगे। आप हमेशा मेरी चैंपियन ही रहेंगी।”
"Sorry about a joke that didn't land well"
— Raammm (@RamRam1718) January 12, 2022
What joke was that can you explain ? That wasn't a joke it was harassment
You will say something bad & tell the world that "it's just a joke" and you apologize "for your inability to deliver it correctly"#Siddharth #SainaNehwal https://t.co/JHSzu45z9v
बता दें कि सिद्धार्थ की माफी के बाद भी कुछ नेटिजन्स सिद्धार्थ पर गुस्सा उतार रहे हैं। माफी पत्र पढ़कर लोगों ने सिद्धार्थ को बेशर्म व्यक्ति करार दिया है। वहीं कुछ ने लिखा है कि ये फेमिनिस्ट हो ही नहीं सकता इसने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है। सायना मामले पर तो ये सब बोल दिया लेकिन नाविका के लिए कहे गए शब्दों पर ये आदमी क्या कहेगा। कुछ यूजर्स सिद्धार्थ की लगातार महिलाओं पर की गई टिप्पणी देखकर कहते हैं कि उन्हें ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखाना ही सबसे अच्छा होगा। यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि अपने माफी पत्र में वो किस बात को जोक लिख रहे हैं जबकि उन्होंने जो भी कहा था वो स्पष्ट शोषण था। सायना के समर्थन में उतरे लोगों का पूछना है कि क्या अब ऑनलाइन शोषण को एक कठोर मजाक कहकर सामान्य बना दिया जाएगा।
So online harassment is being normalised as a "rude joke". Left Wing stoops a new low everyday. https://t.co/RZ5Ojhx2NW
— OjasV (@ojaxv21) January 12, 2022
उल्लेखनीय है कि इससे पहले महिलाओं पर ऑनलाइन टिप्पणी करने की सिद्धार्थ की आदत देखकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि सिद्धार्थ ने अक्सर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए NCW तमिलनाडु के DGP (पुलिस महानिरीक्षक) से संपर्क में है। ‘टाइम्स नाउ’ की महिला एंकर के खिलाफ अभिनेता के ट्वीट को भी NCW ने आपत्तिजनक, अनैतिक और महिलाओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाला बताया है। इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए NCW ने तमिलनाडु पुलिस को कार्रवाई करने और आगे उनके द्वारा इस तरह की हरकत न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। साथ ही निर्देश दिया है कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई, इस सम्बन्ध में आयोग को जल्द सूचित किया जाए।